0

ज्ञान के साथ भक्ति और भगवत चरित्र का बखान है भागवत कथा – Gwalior News

ग्वालियर। श्रीमद्भागवत को सभी वेदपुराणों का सार कहा गया है। इसमें ज्ञान के साथ भक्ति और भगवत चरित्र की महिमा का बखान किया गया है। यह बात पं. संतोष कांकोरिया ने बीएसएफ कालोनी में शुरू हुई भागवत कथा के दूसरे दिन कही। उन्होंने कहा भागवत सुनने का अधिकारी

.

जीवन में यदि भगवत भक्ति आ जाए, तो इससे बड़ा सौभाग्य कोई नहीं है। उन्होंने गायत्री मंत्र की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गायत्री मंत्र इतना सशक्त है कि इसका वाचन करने से बड़े से बड़े पाप कट जाते हैं, इसलिए हमें गायत्री मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वैसे तो भगवान के अवतार असंख्य हैं,लेकिन मुख्य रूप से 24 अवतारों का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है। भगवान भक्तों पर कृपा करने एवं दुष्टों का संहार करने अवतार लेकर आते हैं।

#जञन #क #सथ #भकत #और #भगवत #चरतर #क #बखन #ह #भगवत #कथ #Gwalior #News
#जञन #क #सथ #भकत #और #भगवत #चरतर #क #बखन #ह #भगवत #कथ #Gwalior #News

Source link