0

ज्योतिष महाकुंभ में जुटेंगे देश-विदेश के 250 विद्वान: 16 मार्च को इंदौर में होगा 25वां रजत विद्वत् अलंकरण सम्मान समारोह – Indore News

अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु संगठन और आलोक ज्योतिष वास्तु विद्या शोध केंद्र की ओर से 16 मार्च को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विट्ठल रुक्मिणी परिसर में होने वाले इस ज्योतिष महाकुंभ में देश-विदेश से 250 विद्वान शामिल होंगे।

.

र्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेंद्र महंत होंगे। विशेष अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर प्रेमानंदजी महाराज और दिलीप राजपाल मौजूद रहेंगे। समारोह में पुष्प द्वारा फाग उत्सव और आध्यात्मिक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ प्रभारी श्रीराम पांचाल और मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एमके जैन ने बताया कि कार्यक्रम में नीतू मित्तल, कृपाशंकर उपाध्याय, विनोद शास्त्री, संजय शर्मा और सुरेश जोशी विशेष उद्बोधन देंगे। इस एक दिवसीय महाकुंभ में कई राज्यों से आए विद्वानों को विभिन्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।

पंडाल पूजन के अवसर पर पंडित पंकज शर्मा पाटनवाले ने कुंडली में मंगल दोष पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगल दोष होने पर विवाह रिश्ते स्वयं नहीं नकारने चाहिए। कई कुंडलियों में मांगलिक होने पर भी ग्रह का परिहार हो जाता है। उन्होंने बताया कि कई बार अच्छे रिश्ते भी अभिभावक अपने स्तर पर नकार देते हैं।

#जयतष #महकभ #म #जटग #दशवदश #क #वदवन #मरच #क #इदर #म #हग #25व #रजत #वदवत #अलकरण #सममन #समरह #Indore #News
#जयतष #महकभ #म #जटग #दशवदश #क #वदवन #मरच #क #इदर #म #हग #25व #रजत #वदवत #अलकरण #सममन #समरह #Indore #News

Source link