4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक ज्वेलरी ब्रांड के नवरात्रि सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए कई एक्ट्रेसेस निकल चुकी हैं। कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर सहित कई एक्ट्रेसेस को कलीना एयरपोर्ट पर देखा गया।
कटरीना कैफ की सादगी ने खींचा सबका ध्यान
साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं शिल्पा शेट्टी
कृति सेनन ने फ्लॉन्ट किया ट्रेडिशनल अवतार
पीला सूट पहने नजर आईं श्रद्धा कपूर
मुंबई में एक गरबा इवेंट में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम भी पहुंची। जहां गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक भी मौजूद थीं। इस दौरान विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन करते नजर आए।
विक्रांत-राशि ने गरबा नाइट में फैंस के साथ ली सेल्फी
फाल्गुनी पाठक के साथ गरबा नाइट एन्जॉय करते विक्रांत-राशि
15 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने लीड रोल में हैं, जो रंजन चंदेल द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है। फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होने जा रही है।
Source link
#जवलर #बरड #क #नवरतर #सलबरशन #म #एकटरसस #क #जलव #कटरन #कफ #कत #सनन #और #शलप #टरडशनल #लक #म #दख #शरदध #कपर #भ #नजर #आई
2024-10-04 11:52:46
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/famous-jewellers-brand-hosts-navratri-puja-in-mumbai-katrina-kaif-shilpa-shetty-133748613.html