0

झारखंड के इस शहर में महानगरों के तर्ज पर बनेगा इंडोर स्टेडियम; 8 महीने में…

पलामू. झारखंड की राजधानी रांची से 162 किलोमीटर दूर पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर शहर में एक नया इंडोर स्टेडियम तैयार होने वाला है.इसके लिए 4.73 करोड़ की राशि से तैयार होना है.बहुत जल्द शहर वासियों को नई और आधुनिक सुविधाओं से लैश इंडोर स्टेडियम मिलेगा.

दरअसल, पलामू उपायुक्त शशिरंजन के निर्देश पर मेदिनीनगर शहरवासियों के लिए इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है.इसके लिए नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 23 अंतर्गत डॉ आरपी सिंहा के क्लिनिक के सामने करीब 1.5 एकड़ ज़मीन पर इंडोर स्टेडियम के लिए डीपीआर तैयार हो गया है.इसके अलावा इनडोर स्टेडियम तैयार करने के लिए विभाग द्वारा राशि का टेंडर फ्लोट हो चुका है.

8 महीने में तैयार होगा स्टेडियम
नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने लोकल18 को बताया की इंडोर स्टेडियम तैयार करने के लिए काम बहुत जल्द शुरू होगा.जहां लोगों को इंडोर स्टेडियम सहित हेल्थ क्लब और कई गतिविधि करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा की आगामी 6 से 8 महीने में शहरवासियों को नया इंडोर स्टेडियम मिलेगा.जैसा वो महानगरों में देखते थे अब उन्हे वो सुविधाएं अपने शहर में मिलेगी.

इंटीग्रेटेड इंडोर स्टेडियम में ये सुविधाएं
आगे कहा की इंडोर स्टेडियम पूरी तरह से इंटीग्रेटेड होगा.जहां लोगों को आउटडोर स्पोर्ट्स और इंडोर स्पोर्ट्स दोनों देखने को मिलेगा.यहां बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट होगा.इसके अलावा इंडोर स्पोर्ट्स में बैडमिंटन, लूडो, चेस, कैरम, व कई सारी फैसिलिटी होगी.उन्होंने बताया की इसके अलावा यहां योगा और मेडिटेशन हॉल भी होगा.वहीं स्विमिंग पूल भी यहां होगा.लोगों को यहां विभिन्न प्रकार के उपकरणों से लैस इंटीग्रेटेड इंडोर स्टेडियम मिलेगा.लोगों को यहां मनोरंजन हेतु म्यूज़िक सिस्टम युक्त बैठने का लॉन भी बनाया जायेगा.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:54 IST

Source link
#झरखड #क #इस #शहर #म #महनगर #क #तरज #पर #बनग #इडर #सटडयम #महन #म..
[source_link