0

झुंडपुरा मामले की फाइल उच्च शिक्षा मंत्री के पास पहुंची, हटाए जा सकते हैं जेयू के कुलगुरु – Gwalior News

शिवशक्ति कॉलेज, झुंडपुरा के मामले में जेयू के कुलगुरु बूरी तरह फंस चुके हैं। ईओडब्ल्यू द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने कुलगुरु सचिवालय में बैठना बंद कर दिया है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार झुंडपुरा मामले में सरकार की किरकिरी ह

.

अब इस मामले में कुलगुरु को हटाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने फाइल तैयार उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पास भेज दी है। उच्च शिक्षा मंत्री शीघ्र ही सीएम से कुलगुरु को बर्खास्त करने या धारा 52 लगाने की अनुशंसा राजभवन से कर सकते हैं। कुलगुरु ने राजभवन से 31 तक समय मांगा है, क्योंकि 31 जनवरी को प्रो. तिवारी प्रोफेसर पद से रिटायर्ड हो रहे हैं।

एबीवीपी ने ज्ञापन सौंपा, एनएसयूआई ने कुलगुरु को हटाने किया हवन शुक्रवार को एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव वंश माहेश्वरी के नेतृत्व में हवन किया। साथ ही जेयू के कुलगुरु को बर्खास्त करने की मांग की। वहीं एबीवीपी के हिमांशू श्रोती के नेतृत्व में छात्रों ने ज्ञापन सौंपकर फर्जी कॉलेजों की जांच के लिए उच्च स्तर की समिति बनाने की मांग की।

झुंडपुरा मामले की गड़बड़ी की जांच जारी, जल्द दिखेगा एक्शन शिवशक्ति कॉलेज, झुंडपुरा मामले में हुई गड़बड़ी की जांच जारी है। जेयू के कुलपति प्रो. तिवारी को हटाने की कार्रवाई शासन स्तर पर चल रही है, इसकी मुझे कोाई जानकारी नहीं है, लेकिन इस मामले में जल्द एक्शन देखने को मिलेगा। -अनुपम राजन, एसीएस, उच्च शिक्षा विभाग

कार्यपरिषद सदस्य बोले- नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए

जेयू के कार्यपरिषद सदस्य डॉ.रवि अंबे का कहना है कि कुलगुरु को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कार्यपरिषद सदस्य विवेक भदौरिया का कहना है कि इस मामले को राजभवन को संज्ञान में लेते हुए प्रो. तिवारी को बर्खास्त करना चाहिए। वहीं कार्यपरिषद सदस्य संजय यादव बोले-जिस कुलगुरु पर एफआईआर हुई है, उन्हें पद पर रहने का अधिकार नहीं है।

#झडपर #ममल #क #फइल #उचच #शकष #मतर #क #पस #पहच #हटए #ज #सकत #ह #जय #क #कलगर #Gwalior #News
#झडपर #ममल #क #फइल #उचच #शकष #मतर #क #पस #पहच #हटए #ज #सकत #ह #जय #क #कलगर #Gwalior #News

Source link