0

झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला बुजुर्ग: ठंड से बचने तापने के लिए जलाई थी आग; कंकाल बना शरीर – Guna News

आग इतनी तेजी से फैली कि बुजुर्ग को बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिल पाया।

जिले के राघौगढ़ इलाके में झोपड़ी में आग लगने से जलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग ने ठंड में तापने के लिए आग जलाई थी, इसके बाद वह सो गया। देर रात में झोपड़ी में आग लग गई।

.

जानकारी के अनुसार जंजाली चौकी इलाके गोडिया गांव में रहने वाले गोविंद सिंह भील(80) खेती किसानी करते थे। उनके खेत पर वर्तमान में पानी चल रहा है, इस कारण वह खेत पर टपरिया बनाकर ही रह रहे थे। सोमवार रात को ठंड से बचने के लिए उन्होंने आग जलाई। कुछ देर तापने के बाद वह टपरिया में जा कर सो गए।

तापने के लिए जलाई आग झोपड़ी में लगी रात ढाई से तीन बजे के बीच अचानक तापने के लिए जलाई गई आग से टपरिया में आग लग गई। आग तेजी से फैली, इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाए। झोपड़ी में ही उनकी जलने से मौत हो गई। कुछ ही दूरी पर उनके परिवार वाले भी दूसरे खेत पर थे। उन्हें जब तक पता लगा और वो मौके पर पहुंचे, तब तक गोविंद सिंह की मौत हो चुकी थी।

कंकाल बन चुका था शरीर बुजुर्ग का शरीर कंकाल बन चुका था। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए राघौगढ़ भिजवाया। राघौगढ़ SDOP दीपा डुडवे ने बताया कि 80 वर्षीय गोविंद सिंह अपनी टपरिया में सो रहे थे। उसमें आग लगने से उनकी मौत हो गई। तापने के लिए आग जलाई थी, जिससे झोपड़ी में आग लगी है।

#झपड #म #आग #लगन #स #जद #जल #बजरग #ठड #स #बचन #तपन #क #लए #जलई #थ #आग #ककल #बन #शरर #Guna #News
#झपड #म #आग #लगन #स #जद #जल #बजरग #ठड #स #बचन #तपन #क #लए #जलई #थ #आग #ककल #बन #शरर #Guna #News

Source link