छिंदवाड़ा के गांगीवाड़ा में बुधवार सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को 4 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा। वाहन में ठूंस-ठूंस कर 9 गौवंश भरे मिले। जिसमे 7 जीवित और 2 मृत गाय पाई गई। उन्होंने एक तस्कर काे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है
.
राष्टीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बुधवार सुबह एक संदिग्ध वाहन का बायपास पर पीछा किया। टवेरा वाहन में ठूंस ठूंसकर गोवंश भरे हुए थे। कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध वाहन का गंगीवाड़ा से पीछा किया।
लगभग 4 किलोमीटर तक वाहन का पिछा करने के बाद भी जब वाहन नहीं रुका तो लावा घोगरी के पास वाहन का टायर पंक्चर कर (एमएच48एचQ284) को राेका। उसमें ठूंस-ठूंस कर 9 गौवंश भरे मिले। जिसमें 7 जीवित और 2 मृत गाय पाई गई। हल्की झड़प के बाद उन्होंने एक तस्कर काे पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।
मामले में लावाघोघरी टीआई खेलचंद पटले ने बताया-
सूचना पर सुबह चार बजे 9 मवेशियों को टवेरा वाहन पकड़ा, जिसमें आरोपी अमरावती निवासी तारीन खान (22) को गिरफ्तार किया हैं। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही हैं। जब्त 9 मवेशियों में से 2 मृत मवेशियों को दफनाया जाएगा, वहीं 7 मवेशियों को गौशाला भेजा गया हैं।
#टवर #वहन #स #ह #रह #थ #गवश #तसकर #बजरग #दल #क #करयकरतओ #न #पकड #मवशय #सहत #एक #आरप #क #पलस #क #सप #Chhindwara #News
#टवर #वहन #स #ह #रह #थ #गवश #तसकर #बजरग #दल #क #करयकरतओ #न #पकड #मवशय #सहत #एक #आरप #क #पलस #क #सप #Chhindwara #News
Source link