0

टाइगर रिजर्व के उप संचालक का दिल्ली में सम्मान: वन्य जीव सरंक्षण से जुड़ी संस्था ने चीता प्रोजेक्ट की सफलता पर दिया अवॉर्ड – Umaria News

उप संचालक पीके वर्मा को वाइल्ड लाइफ एंड टूरिज्म इनिशिएटिव ऑफ द ईयर 2024 पुरस्कार मिला है।

6 दिसंबर को दिल्ली में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में उप संचालक पीके वर्मा को अखिल भारतीय स्तर पर वन्य जीव सरंक्षण से जुड़ी संस्था ट्रैवल ऑपरेटर्स फॉर टाइगर ने वाइल्ड लाइफ एंड टूरिज्म इनिशिएटिव ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

.

इस वजह से दिया गया सम्मान

2014 बैच के आईएफएस पीके वर्मा को यह सम्मान कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पदस्थापना के दौरान चीता प्रोजेक्ट की सफलता के साथ साथ वनों को आग से रोकने, शांतिपूर्ण व्यवस्थापन, हैबिटेट डेवलेपमेंट वन्य जीव सरंक्षण के कार्य में कम्युनिटी को जोड़ने में अग्रणी कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।

ये जानकारी रविवार को उप संचालक पीके वर्मा ने उमरिया पहुंचने पर दी है।

#टइगर #रजरव #क #उप #सचलक #क #दलल #म #सममन #वनय #जव #सरकषण #स #जड #ससथ #न #चत #परजकट #क #सफलत #पर #दय #अवरड #Umaria #News
#टइगर #रजरव #क #उप #सचलक #क #दलल #म #सममन #वनय #जव #सरकषण #स #जड #ससथ #न #चत #परजकट #क #सफलत #पर #दय #अवरड #Umaria #News

Source link