0

टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत पर आपात बैठक: सीएम ने मंत्री, एसीएस से रिजर्व का दौरा कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा – Bhopal News

सीएम निवास में उमरिया जिले में हाथियों की मौत पर मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में हाथियों की मौत के मामले में आपात बैठक बुलाकर मंत्री और एसीएस वन को टाइगर रिजर्व का दौरा करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा…

.

चौबीस घंटे में इसकी विस्तृत रिपोर्ट दी जाए और जो भी घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार हो, उस पर कार्रवाई की जाए।

QuoteImage

हाथियों की असमय मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार रात सीएम हाउस में आपातकालीन बैठक ली। सीएम ने निर्देश दिए कि इस घटना के सभी पहलुओं की जानकारी लेने के लिए एक उच्च स्तरीय दल तत्काल घटनास्थल पर रवाना हो। सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर 24 घंटे में रिपोर्ट दी जाए। घटना में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा

QuoteImage

जैसा बताया गया है कि पोस्टमार्टम में हाथियों के पेट में बड़ी मात्रा में कोदो पाए जाने की जानकारी मिली है। जो सैंपल हाथियों के पेट से लिए गए हैं, उनकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी। इससे यह स्पष्ट होगा कि किसी तरह का जहरीला पदार्थ तो नहीं है।

QuoteImage

मंत्री, एसीएस जाएंगे उमरिया

सीएम के आदेश पर वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल और दल के सदस्य शनिवार को उमरिया पहुंचकर घटना के बारे में ब्यौरा लेंगे।

फिर ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सतर्क रहें

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं फिर न हों, इसके लिए वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और सभी पक्ष सजग और संवदेनशील रहें। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हाथियों की मृत्यु के संबंध में निर्देश

  • घटना की संपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए उच्चस्तरीय दल उमरिया जाए।
  • जांच की रिपोर्ट आने के पूर्व इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जो कार्रवाई जारी है, उसमें विलंब न हो।
  • वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी उमरिया जाएं।
  • उमरिया के दौरे की रिपोर्ट 24 घंटे में सौंपी जाए।
  • दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

#टइगर #रजरव #म #हथय #क #मत #पर #आपत #बठक #सएम #न #मतर #एसएस #स #रजरव #क #दर #कर #घट #म #रपरट #दन #क #कह #Bhopal #News
#टइगर #रजरव #म #हथय #क #मत #पर #आपत #बठक #सएम #न #मतर #एसएस #स #रजरव #क #दर #कर #घट #म #रपरट #दन #क #कह #Bhopal #News

Source link