0

टाइगर @35: आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन: डेब्यू के बाद करीना से हुई तुलना, फिल्में फ्लॉप होने पर हुआ डिप्रेशन, पिता से नेटवर्थ में आगे

13 मिनट पहलेलेखक: वीरेंद्र मिश्र

  • कॉपी लिंक

2 मार्च 1990 को जन्मे टाइगर श्रॉफ आज 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।

आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का सॉन्ग ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ आज की तारीख में टाइगर श्रॉफ पर बिल्कुल सटीक बैठता है। जैकी श्रॉफ चार दशकों से ज्‍यादा लंबे करियर में लगभग 250 फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ 10 साल के करियर में 11 फिल्‍मों में काम कर चुके हैं।

लेकिन इसके बावजूद आज टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ उनके पिता जैकी श्रॉफ से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर की नेटवर्थ 248 करोड़ रुपए, जबकि उनके पिता जैकी की नेटवर्थ 212 करोड़ रुपए है। जैकी श्रॉफ कई बार इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि लोग उन्हें आज टाइगर के पिता के नाम से जानते हैं। यह उनके लिए गर्व की बात है।

आज टाइगर श्रॉफ अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें..

टाइगर श्रॉफ को साजिद नाडियाडवाला से पहले सुभाष घई और आमिर खान लॉन्च करने वाले थे

जैकी श्रॉफ को फिल्म मेकर सुभाष घई ने फिल्म ‘हीरो’ के जरिए लॉन्च किया था। 1983 में रिलीज यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। जब टाइगर श्रॉफ का जन्म हुआ तब सुभाष घई ने उनके हाथ पर 101 रुपए रखते हुए कहा था यह साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर एक्टर मैं ही लॉन्च करूंगा। हालांकि आज तक घई ने टाइगर श्रॉफ को लेकर कोई फिल्म नहीं बनाई। एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि जब भी सुभाष घई उनको लेकर फिल्म बनाएंगे तो वो जरूर काम करेंगे।

फिल्म ‘धूम-3’ की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ ने आमिर खान की बॉडी बनाने में हेल्प की थी। इससे प्रभावित होकर आमिर खान ने टाइगर की पहली फिल्म को प्रोड्यूस करने का भी मन बना लिया था, लेकिन वह फिल्म भी शुरू नहीं हो पाई।

बाद में साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर को फिल्म ‘हीरोपंती’ से लॉन्च किया। 25 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 72.6 करोड़ रुपए रहा। इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

डेब्यू फिल्म के बाद करीना कपूर से होने लगी थी तुलना

टाइगर के बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से ही कुछ लोग उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। कई लोगों ने तो उनकी तुलना एक्ट्रेस करीना कपूर से कर दी थी। एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहा था- ये माचो-माचो कंपैरिजन करना गलत है। वह यंग है और अभी भी ग्रो कर रहा है। जब वह स्क्रीन पर लड़ता है या डांस करता है, तो वह टाइगर की तरह दिखता है। जब कोई एक्टर एक्शन में अच्छा होता है तो उसके लिए डांस करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन वो डांस और एक्शन दोनों में अच्छा है।

जय हेमंत श्रॉफ से कैसे बने टाइगर श्रॉफ?

जय हेमंत श्रॉफ से टाइगर श्रॉफ नाम कैसे पड़ा। इस बात का खुलासा खुद टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

टाइगर श्रॉफ की पारिवारिक विरासत

टाइगर श्रॉफ एक मिली-जुली विरासत से आते हैं। उनके नाना एयर वाइस मार्शल रंजन दत्त वीर चक्र पुरस्कार विजेता थे। उन्होंने बेल्जियम की एक महिला से शादी की थी जिनका नाम क्लाउड मैरी डे केवी था। टाइगर श्रॉफ के दादा काकूलाल हरिलाला श्रॉफ गुजरात के एक ज्योतिषी थे जिन्होंने शिंजियांग में एक तुर्की महिला रीता से शादी की जो एक उइगर मुस्लिम थीं।

आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन

स्टार किड होने के बावजूद टाइगर श्रॉफ का बचपन बहुत ही आर्थिक तंगी में गुजरा है। दरअसल, उनकी मां आयशा श्रॉफ ने फिल्म ‘बूम’ प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म को कैजाद गुस्ताद ने डायरेक्ट किया था। जिसमें अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, जीनत अमान और जावेद जाफरी जैसे बड़े स्टार्स थे। वहीं, कटरीना कैफ की यह डेब्यू फिल्म थी। यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।

एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि फिल्म ‘बूम’ के फ्लॉप होने के बाद परिवार को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था। यहां तक कि उनके घर का फर्नीचर तक बिक चुका था। उन्हें जमीन पर सोना पड़ा था। तब टाइगर सिर्फ 11 साल के थे। टाइगर की मानें तो वह उनके परिवार का सबसे बुरा समय था।

आज पिता से भी ज्यादा नेटवर्थ

जैकी श्रॉफ चार दशकों से ज्‍यादा लंबे करियर में लगभग 250 फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ 10 साल के करियर में 11 फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक आज टाइगर श्रॉफ की नेटवर्थ 248 करोड़ रुपए है। वो एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा टाइगर सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं।

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिता जैकी श्रॉफ की नेटवर्थ इस समय 212 करोड़ रुपए है। जैकी एक फिल्म के करीब 1 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

फिल्में फ्लॉप हुईं तो डिप्रेशन में चले गए

टाइगर श्रॉफ की ए फ्लाइंग जट, मुन्ना माइकल, और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थीं। सबसे बड़ा झटका उन्हें हीरोपंती 2 की रिलीज के बाद लगा था।

इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने बहुत खराब रिव्यूज दिए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। इसकी वजह से टाइगर डिप्रेशन में चले गए थे। करण जौहर के शो कॉफी विद करण में टाइगर श्रॉफ ने कहा था- मैं बहुत दुखी हुआ, डिप्रेशन महसूस किया। मेरी कोई सोशल लाइफ नहीं है और ना ही मेरे बहुत सारे दोस्त हैं। जब मैं डिप्रेस होता हूं तो बहुत खाता हूं।

एयरोफोबिया से पीड़ित हैं टाइगर, फ्लाइट में खड़े होकर ट्रैवल करते हैं

टाइगर श्रॉफ को एयरोफोबिया की शिकायत है। इस बात का खुलासा कहते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि फ्लाइट में उड़ान भरने से डर लगता है। टाइगर के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम कर चुके अक्षय कुमार ने भी एक बार इंटरव्यू में कहा था- टाइगर फ्लाइट में तभी बैठते हैं जब उन्हें उतरना और उड़ान भरना होता है। अन्यथा, वो डर के कारण पूरी उड़ान के दौरान खड़े रहते हैं।

जिम को मंदिर मानते हैं

टाइगर श्रॉफ ने 14 साल की उम्र से मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। वह ताइक्वांडो में फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं। वो रेगुलर वर्कआउट करते हैं और तरह-तरह की टेक्नीक, एक्सरसाइज को कंबाइन करते हैं। वो डांस और मार्शल आर्ट के साथ कार्डियो करते हैं। वेट ट्रेनिंग के जरिए मांसपेशियों की स्ट्रेंथ पर फोकस करते हैं।

टाइगर श्रॉफ के एक्सरसाइज रूटीन में किक बॉक्सिंग भी शामिल है। इस हाई एनर्जी वर्कआउट में मार्शल आर्ट की कई टेक्नीक शामिल होती हैं। टाइफर श्रॉफ जिम को मंदिर मानते हैं। उनके मुताबिक इससे सिर्फ शारीरिक मजबूती ही नहीं बल्कि ये मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी कारगर है। इससे तनाव घटाने और कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने में मदद मिलती है।

ऋतिक रोशन को अपना हीरो मानते हैं

अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि वो ऋतिक रोशन को हमेशा से अपना हीरो मानते हैं। ऋतिक के डांस और एक्शन से हमेशा प्रेरणा लेते रहे हैं। टाइगर ने बताया था- वॉर में ऋतिक के साथ काम करना सबसे बड़ी चुनौती थी। हमेशा दिमाग में यही बात घूमती रहती थी कि एक स्टूडेंट अपने गुरु को कैसे चुनौती दे पाएगा।

शूटिंग के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ऐसा लग रहा था कि एक्टिंग स्कूल में हूं। ऋतिक सर ने मुझे काफी कुछ सिखाया, काफी मदद की। मैं लकी हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।

खुद को एक्टर नहीं मजदूर मानते हैं

टाइगर श्रॉफ खुद को एक्टर नहीं, बल्कि मजदूर मानते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ ने कहा था कि वो एक मजदूर हैं। बॉलीवुड में टिके रहने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

______________________

बॉलीवुड से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें..

मॉडल एकातेरिना, जिसकी सूटकेस में मिली नग्न लाश: पहले हत्या की फिर बिना कपड़ों की बॉडी कमरे के बीचों-बीच छोड़ी,

जब रूस की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एकातेरिना कराग्लानोवा अपने 25वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए नीदरलैंड्स जाने वाली थीं। सारी प्लानिंग हो चुकी थी। सब कुछ एकदम परफेक्ट था। पूरी स्टोरी पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#टइगर #आरथक #तग #म #गजर #बचपन #डबय #क #बद #करन #स #हई #तलन #फलम #फलप #हन #पर #हआ #डपरशन #पत #स #नटवरथ #म #आग
2025-03-02 00:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ftiger-shroff-birthday-birthday-interesting-facts-martial-arts-jackie-networth-134564778.html