बुरहानपुर में एसके कॉलोनी में मंगलवार रात अचानक एक टायर और प्लास्टिक के गोदाम में आग लगने लग गई। इससे सारा सामान जलकर राख हो गया तो वहीं दुकान के बाहर रखा स्क्रैप भी नहीं बचा। सूचना मिलने पर फायर फाइटर मौके पर पहुंचे। इधर स्थानीय रहवासियों ने भी आग प
.
घटना रात करीब 9.30 बजे की है। अभी आग लगने का कारण पता नहीं चला है। जहां आग लगी वहीं पास में ही रहवासी कॉलोनी भी है। सलीम कॉटनवाला ने कहा पास ही टॉवर है। अगर आग वहां तक पहुंचती तो जान, माल का खतरा था। वहीं लोगों ने कहा इस तरह यहां गोदाम आदि की परमिशन नहीं दी जाना चाहिए।
आग लगने से गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया।
रहवासियों ने बाल्टी से भी डाला पानी
कुछ रहवासियों ने आग लगने पर घरों से बाल्टी में पानी लाकर डाला तो वहीं कुछ ही देर में फायर फाइटर मौके पर पहुंचा। आग पर करीब आधे घंटे में काबू लिया गया। सूचना पर गणपति नाका थाना पुलिस भी पहुंची। लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
#टयर #और #पलसटक #क #गदम #म #लग #आग #सर #मल #जलकर #रख #दकन #क #बहर #रख #सकरप #भ #जल #Burhanpur #News
#टयर #और #पलसटक #क #गदम #म #लग #आग #सर #मल #जलकर #रख #दकन #क #बहर #रख #सकरप #भ #जल #Burhanpur #News
Source link