0

टायर फटने से ईको गाड़ी पलटी: एक महिला की माैत, छह महीने के बालक सहित चार घायल; इंदौर-बैतूल एनएच पर हादसा – Harda News

शुक्रवार शाम को ग्राम छोटी हरदा के पास इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर बैतूल से रतलाम की ओर जा रही एक इको गाड़ी अगला टायर फटने से पलट गई। जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई।

.

जबकि, छह महीने के बालक सहित दो महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की मौत के बाद अंदरुनी चोट से गम्भीर घायल छह महीने के बालक को जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के ताल निवासी कुछ लोग बैतूल में रामपाल बाबा के सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने किराए की गाड़ी कर के गुरुवार शाम को बैतूल के लिए निकले थे। जहां शुक्रवार सुबह सत्संग में शामिल होने के बाद वापस रतलाम जाने के लिए निकले। इस दौरान हरदा के पास इंदौर बैतूल हाइवे पर उनकी गाड़ी का अगला टायर फट गया। जिससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई।

गाड़ी टायर फटने से हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ताल निवासी मेहरबान पिता भंवरनाथ (35) अपनी पत्नी मुन्नाबाई (30), बुआ की दो बेटियों और गांव के कुछ लोगों के साथ रामपाल बाबा के सत्संग में गया था। जहां से लौटने के उनकी गाड़ी टायर फटने से पलट गई। जिसमें बसंत बाई की मौत हो गई।

जबकि, उसका छह महीने का बेटा दीपक पिता जगदीश नाथ गम्भीर घायल हो गया, जिसे भोपाल रेफर किया गया है। वहीं मुन्नाबाई और काली बाई का घायल होने से जिला अस्पताल में उपचार जारी है। गाड़ी में चार महिलाएं,चार पुरुष और आठ बच्चे सवार थे। चार लोगों को छोड़कर सभी सुरक्षित है।

वाहन में सवार बच्चो के नाम

कोमल, मिथुन, गणेश, रानी, आरती, सुमन, दीपक, सागर (दीपक घायल है)

महिलाओं के नाम

मुन्नाबाई, कालीबाई, मट्टू बाई, बसंत बाई (बसंत बाई की मौत)

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Feco-car-overturned-due-to-tyre-burst-133964921.html
#टयर #फटन #स #ईक #गड़ #पलट #एक #महल #क #मत #छह #महन #क #बलक #सहत #चर #घयलइदरबतलएनएच #पर #हदस #Harda #News