0

टास्‍क फोर्स की बैठक में टाइगर के शिकार का मुद्दा: जंगल में विद्युत ट्रिपिंग को रोकें, हर्बल-पार्क में रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम कमिश्नर कार्यालय में शुक्रवार को संभाग स्तरीय वन विभाग की टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। जिसमें सीसीएफ के अलावा तीनों जिले के कलेक्टर, एसपी, डीएफओ समेत प्रमुख अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कमिश्नर केजी तिवारी ने नर्मदापुरम संभाग के हरदा, बैत

.

वन अपराधी आमतौर पर वृक्ष कटाई, परिवहन, अतिक्रमण, उत्खनन में संलग्न रहते हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए की संगठित वन अपराध पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम प्रभावी कार्रवाई कर ऐसे प्रयासों को विफल करें। ऐसे आदतन वन अपराधियों के नामों की सूची आपस में शेयर करें।

बिजली के झूलते विद्युत तारों को सुधरवाने के निर्देश बानापुरा रेंज के बांसपानी में बिजली करंट लगाकर हुए टाइगर के शिकार को देखते हुए कमिश्नर ने जंगल क्षेत्र में बिजली के झूलते विद्युत तारों को सुधरवाने के निर्देश दिए। कमिशनर ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग तारों की ट्रिपिंग को रोकें। विद्युत विभाग एवं वन विभाग संयुक्त रूप से वन क्षेत्र में गश्त करें और देखें कि जहां विद्युत लाइनों की ट्रिपिंग हो रही है वहां विशेष कर लाइन को ठीक कर रख रखाव की व्यवस्था करें।

कुछ लोगों द्वारा झूलते विद्युत तारों का लाभ उठाते हुए वन्य प्राणियों का करंट लगाकर शिकार कर लिया जाता है। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी डीएफओ एवं विद्युत विभाग के अधिकारी ऐसे क्षेत्र का सर्वे कार्य कर लाइन ठीक करें, साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एक दूसरे का मोबाइल नंबर भी शेयर करें।

कहा- हर महीने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करें कमिश्नर ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई में सहयोग कर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। आवश्यकता पड़ने पर जिला बदर की कार्रवाई भी करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी कलेक्टर्स अनिवार्य रूप से हर महीने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करें। संभाग स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला डीआईजी प्रशांत खरे नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, वन संरक्षक अशोक कुमार, तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं डीएफओ उपस्थित रहे।

वन संरक्षक अशोक कुमार चौहान ने बताया कि वन निरीक्षक कुटीर आदमगढ़ डिपो की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। साथ ही हर्बल पार्क को नगर वन के रूप में विकसित किया जा रहा है यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने से इसकी उपयोगिता कम हो रही है। कमिश्नर ने अतिक्रमण हटाने एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरण सिंह को हर्बल पार्क में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

#टसक #फरस #क #बठक #म #टइगर #क #शकर #क #मदद #जगल #म #वदयत #टरपग #क #रक #हरबलपरक #म #रहत #ह #असमजक #ततव #क #जमवड #narmadapuram #hoshangabad #News
#टसक #फरस #क #बठक #म #टइगर #क #शकर #क #मदद #जगल #म #वदयत #टरपग #क #रक #हरबलपरक #म #रहत #ह #असमजक #ततव #क #जमवड #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link