0

टिमरनी में खेत मजदूर का पैर कटा: मक्का कटाई मशीन से हुआ हादसा, डेढ़ घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस – Harda News

हरदा के रहटगांव एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ग्राम हर्रा निवासी 45 वर्षीय चितराम अपनी पत्नी रामप्यारी बाई के साथ धौलपुर गांव में किसान सुशील के खेत पर मक्का की कटाई कर रहा था। शनिवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब मक्का कटाई मशीन के ड्राइवर ने बिना

.

घायल मजदूर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामप्यारी बाई ने बताया कि 108 एंबुलेंस को कॉल किया था, लेकिन एंबुलेंस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। इस दौरान मरीज को काफी पीड़ा झेलनी पड़ी। फिलहाल घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अस्पताल में भर्ती मजदूर।

#टमरन #म #खत #मजदर #क #पर #कट #मकक #कटई #मशन #स #हआ #हदस #डढ #घट #तक #नह #पहच #एबलस #Harda #News
#टमरन #म #खत #मजदर #क #पर #कट #मकक #कटई #मशन #स #हआ #हदस #डढ #घट #तक #नह #पहच #एबलस #Harda #News

Source link