0

टिमरनी में मिला दो दिन की नवजात बच्ची का शव: इंदौर-बैतूल हाईवे पर पुलिया के नीचे पड़ा था, किसान ने पुलिस को दी सूचना – Harda News

पुलिया के नीचे मिला नवजात बच्ची का शव।

हरदा में शनिवार सुबह एक नवजात बच्ची का शव पुलिया के नीचे पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे किसान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

.

घटना जिले के टिमरनी की है। यहां इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह 7 बजे खिड़कीवाला और मन्याखेड़ी के बीच स्थित पुलिया नंबर 10570 के नीचे एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, मृत बच्ची की उम्र महज एक या दो दिन की थी और उसका शव नग्न अवस्था में मिला है।

खेत पर आ रहे किसान को दिखा नवजात का शव ग्राम चारखेड़ा के किसान गणेश रायखेरे ने बताया कि वह सुबह 7 बजे अपने खेत जा रहे थे। इस दौरान उन्हें पुलिया के नीचे नवजात बच्ची का शव दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने 1033 पर सूचना दी। जहां से हंड्रेड डायल को जानकारी मिली। इसके बाद टिमरनी थाना पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया गया।

वहीं, टिमरनी थाना प्रभारी रोशन लाल भारती के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का मानना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात का शव पुलिया के नीचे छोड़ा है।

#टमरन #म #मल #द #दन #क #नवजत #बचच #क #शव #इदरबतल #हईव #पर #पलय #क #नच #पड़ #थ #कसन #न #पलस #क #द #सचन #Harda #News
#टमरन #म #मल #द #दन #क #नवजत #बचच #क #शव #इदरबतल #हईव #पर #पलय #क #नच #पड़ #थ #कसन #न #पलस #क #द #सचन #Harda #News

Source link