0

टीएल बैठक में सिंधिया के दौरे की तैयारियों के निर्देश: अभियान चलाकर आदिवासियों के लिए जाति और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश – Ashoknagar News

सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा से पूर्व लंबित पत्रों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सिंधिया के आगमन को लेकर पूरी तैयारी करें। साथ ही दौरे के दौरान संबंधित अध

.

उन्होंने चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में पट्टाधारकों की अद्यतन जानकारी के लिए सर्वेक्षण की कार्यवाही भी निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। यह कार्य ग्राम स्तरीय समिति, वन विभाग और पटवारी के सहयोग से किया जाए। ताकि संबंधित पट्टाधारकों को किसान सम्मान निधि समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सहरिया आदिवासियों के ऐसे बच्‍चों जो स्कूल प्रवेश से शेष रह गए है, उन बच्‍चों का स्कूल में प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिकारियों ने जिन छात्रावासों में निरीक्षण किया है, उन छात्रावासों में पाई गई कमियों और अनियमितताओं को दूर किया जाए।

अभियान चलाकर जाति प्रमाण और जन्‍म प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश

पीएम जनमन के अंतर्गत हितग्राहियों के जाति प्रमाण और जन्‍म प्रमाण पत्र अभियान चलाकर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने जिले में वायरल फीवर, मलेरिया और डेंगू से बचाव हेतु सभी आवश्‍यक उपाय और व्‍यवस्‍थाएं किए जाने के निर्देश मुख्‍य चिकित्‍सा और स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को दिए।

बैठक में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यालयों में साफ-सफाई और स्वच्छता के निरीक्षण हेतु सामाजिक संगठनों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अंक दिए गए। कम अंक प्राप्त करने वाले कार्यालयों को निर्देशित किया गया कि वे अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा रखें तथा प्रतिदिन साफ-सफाई की समीक्षा करें। उन्‍होंने कार्यालयों में आंतरिक परिवार समितियों के गठन के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में खाद वितरण, सोयावीन उर्पाजन, गौअभ्‍यारण, राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम, दिव्‍यांग शिविरों का आयोजन, आयुष्‍मान कार्डों का वितरण के संबंध में विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए गए।

#टएल #बठक #म #सधय #क #दर #क #तयरय #क #नरदश #अभयन #चलकर #आदवसय #क #लए #जत #और #जनम #परमण #पतर #बनवन #क #नरदश #Ashoknagar #News
#टएल #बठक #म #सधय #क #दर #क #तयरय #क #नरदश #अभयन #चलकर #आदवसय #क #लए #जत #और #जनम #परमण #पतर #बनवन #क #नरदश #Ashoknagar #News

Source link