मौके पहुंचे पुलिसकर्मी भ्रूण की तस्वीर लेते हुए।
टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र के मझगुवां में रविवार की सुबह पंचायत भवन के पास स्थित एक खेत में एक नवजात का शव मिला। स्थानीय निवासी राम रतन यादव के अनुसार, जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
भ्रूण मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
दिगौड़ा थाना प्रभारी नीरज लोधी ने बताया है कि जांच के क्रम में पुलिस पंचायत सरपंच के साथ-साथ क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं से भी पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस संवेदनशील मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
#टकमगढ़ #क #खत #म #मल #मत #भरण #गरमण #क #सचन #पर #पहच #पलस #आगनवड #और #आश #करयकरतओ #स #कर #रह #पछतछ #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #क #खत #म #मल #मत #भरण #गरमण #क #सचन #पर #पहच #पलस #आगनवड #और #आश #करयकरतओ #स #कर #रह #पछतछ #Tikamgarh #News
Source link