0

टीकमगढ़ के बंधान मोहल्ले में भरा तालाब का पानी: सड़क में पानी भर जाने से परेशान हुए लोग; मोहल्ले वालों को करना पड़ा सुधार – Tikamgarh News

पानी भरने पर लोग घरों के बाहर आ गए।

शहर के बंधान मोहल्ला स्थित कॉलोनी में रविवार देर रात सेल सागर तालाब का पानी भर गया। सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने तालाब पर पहुंचकर पानी के रिसाव वाले स्थान पर जाली लगाकर बंद किया।

.

बंधान मोहल्ला निवासी सलमान, आमिर खान ने बताया कि कुछ साल पहले सेल सागर तालाब की बंधान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। नगर पालिका ने अस्थाई तौर पर लोहे का गेट और जाली लगाकर पानी का रिसाव बंद किया था।

बंधान मोहल्ला स्थित कॉलोनी में भरा पानी।

रविवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते सेल सागर तालाब की बंधान पर लगी जाली निकल गई। जिससे तालाब का पानी नीचे बनी कॉलोनी में भर गया। जब लोगों ने लगातार जल स्तर बढ़ते हुए देखा तो पता लगाया गया। इस दौरान पता चला कि तालाब की जाली निकल जाने से पानी का रिसाव हो रहा है।

काफी मात्रा में पानी निकल कर तालाब के निचले हिस्से में बनी कॉलोनी की सड़कों पर भर गया। जिससे लोगों को अपने घरों में आने-जाने में परेशानी हुई। देर रात मोहल्ले वालों ने नगर पालिका कर्मचारियों को फोन लगाया, लेकिन कोई सुधार करने नहीं पहुंचा।

पानी भरने की सूचना के बाद रहवासी घरों से निकल आए।

पानी भरने की सूचना के बाद रहवासी घरों से निकल आए।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने सैल सागर तालाब पर पहुंचकर रिसाव वाले स्थान पर जाली लगाकर पानी की निकासी बंद की। मोहल्ले वालों का कहना है कि कई बार नगर पालिका से क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल का निर्माण करने की मांग की गई है, लेकिन शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।

रहवासियों ने खुद तालाब पहुंच कर पानी के बहाव को रोका।

रहवासियों ने खुद तालाब पहुंच कर पानी के बहाव को रोका।

जल्द दुरुस्त करेंगे बाउंड्री बाल

इस मामले में नगर पालिका सीएमओ ज्योति सुनेरे का कहना है देर रात हुई घटना के बारे में जानकारी नहीं है। अगर तालाब के पानी का रिसाव हो रहा है तो जल्द ही क्षतिग्रस्त बाउंड्री बाल की रिपेयरिंग कराई जाएगी।

#टकमगढ़ #क #बधन #महलल #म #भर #तलब #क #पन #सडक #म #पन #भर #जन #स #परशन #हए #लग #महलल #वल #क #करन #पड #सधर #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #क #बधन #महलल #म #भर #तलब #क #पन #सडक #म #पन #भर #जन #स #परशन #हए #लग #महलल #वल #क #करन #पड #सधर #Tikamgarh #News

Source link