0

टीकमगढ़ के स्कूल में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा: चौकीदार ने प्रयोगशाला में चोरी कर कबाड़े में बेचा था सामान, दोनों आरोपी गिरफ्तार – Tikamgarh News

टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत दिगौड़ा के हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई चोरी का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी सीताराम ने बताया कि स्कूल के चौकीदार ने चोरी की घटना को अंजाम देकर एक कबाड़ी की दुकान में बेच दिया था। प

.

स्कूल लैब से चुराए थे इक्विपमेंट

एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि 30 नवंबर को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दिगौड़ा के प्राचार्य कृष्ण प्रकाश साहू ने स्कूल में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि प्रयोगशाला में रखे 7 संयुक्त सूक्ष्मदर्शी, 13 सामान्य सूक्ष्मदर्शी, प्रोजेक्टर (स्लाइड) 1 नग, डी सेक्शन बॉक्स 5 बडे, डी सेक्शन बॉक्स 2 छोटे, गेनांग पोटोमीटर 10 नग, डी सेक्शन ट्रे 4 नग और रेस्पायरी मीटर 6 नग चोरी कर लिए हैं।

प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 305 ए, 331 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। घटना की जांच के लिए एसपी मनोहर मंडलोई ने जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

उन्होंने बताया कि

जांच के दौरान स्कूल के चौकीदार हरगोविंद अहिरवार पर संदेह हुआ। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान चौकीदार ने चोरी का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि रविवार होने के कारण स्कूल की छुट्टी थी। उस दिन उसकी अकेले ड्यूटी लगी थी। तभी उसने प्राचार्य कक्ष से चाबी निकालकर प्रयोगशाला में रखा सामान बोरी में रखकर बाहर छिपा दिया। जब डयूटी की बदली हुई तब बोरी को अपनी बाइक पर रखकर दिगौड़ा लाया और घनश्याम नट की कबाड़ी की दुकान में बेच दिया था।

QuoteImage

कबाड़े की दुकान से बरामद किया सामान

पुलिस ने चौकीदार की निशानदेही पर घनश्याम नट के कबाड़े की दुकान से सामान बरामद किया। एडिशनल एसपी ने बताया कि घनश्याम नट को भी अपराध में आरोपी बनाया गया। आरोपी हरगोविंद (38) पिता लक्ष्मण अहिरवार (स्कूल चौकीदार) और घनश्याम (20) पिता कमलेश नट उनिवासी दिगौड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

#टकमगढ #क #सकल #म #चर #क #पलस #न #कय #खलस #चकदर #न #परयगशल #म #चर #कर #कबड #म #बच #थ #समन #दन #आरप #गरफतर #Tikamgarh #News
#टकमगढ #क #सकल #म #चर #क #पलस #न #कय #खलस #चकदर #न #परयगशल #म #चर #कर #कबड #म #बच #थ #समन #दन #आरप #गरफतर #Tikamgarh #News

Source link