0

टीकमगढ़ के होली मिलन समारोह में उमड़ी महिला शक्ति: राधा-कृष्ण की झांकी के साथ बुंदेली-फिल्मी गीतों पर थिरकीं महिलाएं – Tikamgarh News

होली गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं।

टीकमगढ़ के स्थानीय गार्डन में शुक्रवार शाम को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया।

.

कार्यक्रम में श्री राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी सजाई गई। महिलाओं ने राधा-कृष्ण पर पुष्प वर्षा की और गुलाल अर्पित किया। भजन मंडली ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

समारोह के दौरान महिलाओं ने लिया ग्रुप फोटो।

पूर्व नपा अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी ने सभी महिलाओं को गुलाल लगाकर होली और रंग पंचमी की शुभकामनाएं दीं। महिलाओं ने ‘जुलम कर डालो’ और ‘होली के रसिया’ जैसे गीतों पर जमकर नृत्य किया। गिरी ने कहा कि होली का त्योहार जीवन में रंगों की तरह खुशियां लाता है। यह पर्व लोगों के बीच की कड़वाहट को दूर करता है।

महिलाओं ने जमकर उड़ाया गुलाल।

महिलाओं ने जमकर उड़ाया गुलाल।

ये भी हुईं शामिल

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष रामा रजक, पूर्व जनपद अध्यक्ष कामनी गिरी, अंजली गिरी, शिवकली लोधी और प्रीति लोधी सहित कई महिला नेत्रियां मौजूद रहीं।

#टकमगढ़ #क #हल #मलन #समरह #म #उमड #महल #शकत #रधकषण #क #झक #क #सथ #बदलफलम #गत #पर #थरक #महलए #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #क #हल #मलन #समरह #म #उमड #महल #शकत #रधकषण #क #झक #क #सथ #बदलफलम #गत #पर #थरक #महलए #Tikamgarh #News

Source link