0

टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर एक्सीडेंट: बाइक्स की टक्कर में दो घायल; एक की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती – Tikamgarh News

घायल काे एंबुलेंस में शिफ्ट करते स्वास्थ्यकर्मी।

टीकमगढ़ झांसी हाईवे पर शनिवार रात दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा देहात थाना क्षेत्र के तखा गांव के पास रात करीब 8.30 बजे हुआ। घटना में दोनों बाइकों पर सवार दो लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों

.

देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि तखा गांव के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। एंबुलेंस के पहुंचने पर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में मोहनगढ़ निवासी 18 वर्षीय वीरू आदिवासी को चोट आई है।

घायल को एंबुलेंस में ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।

दूसरी बाइक पर सवार बडोरा घाट निवासी 25 वर्षीय कमलेश पाल गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद कमलेश पाल की हालत गंभीर बताई गई है।

फिलहाल उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों घायलों की परिजनों को सूचना दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टरी रिपोर्ट और अस्पताल पुलिस चौकी से मेमो मिलने के बाद घटना के सही कारणों का पता चलेगा।

#टकमगढझस #हईव #पर #एकसडट #बइकस #क #टककर #म #द #घयल #एक #क #हलत #गभर #आईसय #म #भरत #Tikamgarh #News
#टकमगढझस #हईव #पर #एकसडट #बइकस #क #टककर #म #द #घयल #एक #क #हलत #गभर #आईसय #म #भरत #Tikamgarh #News

Source link