टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर बुधवार शाम करीब 7 बजे दूध से भरे टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसा दिगौड़ा थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव स्थित रविदास मंदिर के पास हुआ। घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घा
.
दिगौड़ा थाना प्रभारी नीरज लोधी ने बताया कि ग्राम बम्होरी के रविदास मंदिर के पास दूध डेयरी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही टैंकर का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया। वाहन को कब्जे में लेकर थाने में रखा गया है।
हादसे में बाइक डैमेज हो गई है।
लाखरौन गांव का बताया जा रहा घायल
स्थानीय लोगों ने बताया है कि घायलों में दो लोगों की हालत बहुत अधिक गंभीर थी। दूध डेयरी वाहन का चालक मौके पर वाहन को छोड़कर भाग गया। बाइक पर सवार घायलों में से एक घायल का नाम प्रमोद केवट निवासी लाखरौन बताया जा रहा है। मृतक के नाम का फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
#टकमगढझस #हईव #पर #हदस #दध #स #भर #टकर #न #बइक #सवर #तन #लग #क #मर #टककर #एक #क #मत #द #घयल #Tikamgarh #News
#टकमगढझस #हईव #पर #हदस #दध #स #भर #टकर #न #बइक #सवर #तन #लग #क #मर #टककर #एक #क #मत #द #घयल #Tikamgarh #News
Source link