0

टीकमगढ़ पुलिस ने चलाया लैला मजनू अभियान: पार्कों से असामाजिक तत्वों को पकड़ा; दो लड़कों से कान पड़कर लगवाई उठक बैठक – Tikamgarh News

शहर में असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए पुलिस ने लैला मजनू अभियान चलाया है। बुधवार देर रात महिला थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और पार्कों का भ्रमण किया। इस दौरान संदिग्ध हालत में पाए गए लड़कों को पड़कर उठक बैठक लगवाई गई।

.

एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि एसपी मनोहर मंडलोई के निर्देश पर जिले भर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार रात महिला थाना प्रभारी ने लैला मजनू अभियान के तहत शहर के पार्कों में भ्रमण किया। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।

महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि लैला मजनू अभियान के तहत शहर के उपवन पार्क सहित अन्य पार्कों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। घूमने का वैध कारण न बता पाने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उपवन पार्क में कई लड़के लड़कियों का पीछा कर रहे थे। दो लड़कों को पड़कर उठक बैठक लगवाई गई।

साथ ही दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई। इसके अलावा शहर के राजेंद्र पार्क, महिला पार्क और शान-ए-टीकमगढ़ पार्क में भी पुलिस ने देर रात भ्रमण किया।

पार्क में पकड़े दो लड़कों से लगवाई उठक-बैठक।

#टकमगढ #पलस #न #चलय #लल #मजन #अभयन #परक #स #असमजक #ततव #क #पकड #द #लडक #स #कन #पडकर #लगवई #उठक #बठक #Tikamgarh #News
#टकमगढ #पलस #न #चलय #लल #मजन #अभयन #परक #स #असमजक #ततव #क #पकड #द #लडक #स #कन #पडकर #लगवई #उठक #बठक #Tikamgarh #News

Source link