टीकमगढ़ पुलिस ने बुधवार को 208 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी मनोहर मंडलोई ने पुलिस कंट्रोल रूम में पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बरामद किए गए मोबाइल की कीमत करीब 55 लाख रुपए बताई है।
.
एसपी ने बताया कि
लोगों ने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर सेल ने अलग-अलग स्थानों से लोगों के 208 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 55 लाख रुपए है। सभी गुम हुए मोबाइल को नए वर्ष के उपहार के रूप में आज पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल स्वामियों को सौंपे गए। साथ ही साइबर सुरक्षा और जागरूकता से संबंधित पंपलेट भी लोगों को बांटे गए।
लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिले तो उनके चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
एसपी ने बताया कि लगातार गुम हुए मोबाइल को खोज कर वास्तविक स्वामियों तक पहुंचाया जा रहा है। 2024 में जनवरी में 105, जुलाई में 80 और आज 208 सहित कुल 400 गुम हुए मोबाइल लोगों को सौंपे जा चुके हैं।
सायबर सेल उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक रहमान खान, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा सहित जिले के थाने में पदस्थ थाना प्रभारियों और स्टाफ का सहयोग रहा। एसपी ने साइबर सेल टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
#टकमगढ #पलस #न #ढढ #लख #क #मबइल #फन #पलस #कटरल #रम #म #एसप #न #मठई #खलकर #मबइल #धरक #क #सप #Tikamgarh #News
#टकमगढ #पलस #न #ढढ #लख #क #मबइल #फन #पलस #कटरल #रम #म #एसप #न #मठई #खलकर #मबइल #धरक #क #सप #Tikamgarh #News
Source link