0

टीकमगढ़ पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर: सागर जिले के रहने वाले व्यक्ति ने दर्ज कराई थी शिकायत, दतिया जिले के आरोपी को पकड़ा – Tikamgarh News

टीकमगढ़ जिले की देहात थाना पुलिस ने सोमवार को बाइक चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बाइक चुराने वाले आरोपी को टीकमगढ़-झांसी हाईवे रोड पर बिहारीपुरा गांव के पास से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। 8 दिसंबर को सागर निवासी एक व्यक्ति ने म

.

कोतवाली थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि सागर जिले के रानीपुरा गांव निवासी कैलाश प्रताप (39) रघुवर सेन ने 8 दिसंबर को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। वह टीकमगढ़ किसी काम से आया था। इसी दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई थी। शिकायत के आधार पर देहात थाना पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तरह शुरू की।

टीआई ने बताया कि

एसपी ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की गई। आज आरोपी शिवाजी ठाकुर (25) पिता महेंद्र सिंह ठाकुर निवासी कुरेठा थाना दुरसडा जिला दतिया को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है।

QuoteImage

पुलिस ने आरोपी को झांसी रोड पर बिहारीपुरा गांव के पास से पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से MP15 ZA 5546 नंबर चोरी की बाइक जब्त की है। पुलिस ने जब्त बाइक की कीमत 60 हजार रुपए बताई है।

#टकमगढ #पलस #न #पकड #बइक #चर #सगर #जल #क #रहन #वल #वयकत #न #दरज #करई #थ #शकयत #दतय #जल #क #आरप #क #पकड #Tikamgarh #News
#टकमगढ #पलस #न #पकड #बइक #चर #सगर #जल #क #रहन #वल #वयकत #न #दरज #करई #थ #शकयत #दतय #जल #क #आरप #क #पकड #Tikamgarh #News

Source link