0

टीकमगढ़ में कार ने बाइक को मारी टक्कर: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख कर ड्राइवर को पकड़ा, इलाज का आश्वासन देकर घायल के परिवार से हुआ समझौता – Tikamgarh News

बाइक सवार को पीछे से कार ने मारी टक्कर, घायल राजू केवट को अस्पताल में भर्ती कराया गया

टीकमगढ़ में बुधवार सुबह एक हिट एंड रन की घटना सामने आई। जतारा थाना क्षेत्र के वैरवार तिराहे पर करीब 10 बजे एक कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार राजू केवट घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। फुटेज में स्पष्ट दिखाई

.

सीसीटीवी की मदद से कार चालक पकड़ाया

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार चालक को पकड़कर थाने लाया। राजू के परिजनों को भी थाने बुलाया गया। कार चालक ने राजू का इलाज कराने का आश्वासन दिया। उसने परिजनों को इलाज के लिए कुछ आर्थिक मदद भी की। इसके बाद राजू के परिवार ने कार चालक के खिलाफ शिकायत वापस ले ली। वर्तमान में राजू केवट का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

#टकमगढ #म #कर #न #बइक #क #मर #टककर #पलस #न #ससटव #फटज #दख #कर #डरइवर #क #पकड #इलज #क #आशवसन #दकर #घयल #क #परवर #स #हआ #समझत #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #कर #न #बइक #क #मर #टककर #पलस #न #ससटव #फटज #दख #कर #डरइवर #क #पकड #इलज #क #आशवसन #दकर #घयल #क #परवर #स #हआ #समझत #Tikamgarh #News

Source link