टीकमगढ़ शहर के पुलिस लाइन ग्राउंड पर सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने तीन खेल मैदानों का उद्घाटन किया। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण 54 लाख रुपए की लागत से किया गया है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगर और सीएसआर फंड से तैयार क
.
13 मई 2024 को खेल मैदान का भूमि पूजन किया गया था
एसपी मनोहर मंडलोई ने बताया कि 13 मार्च 2024 को पुलिस लाइन ग्राउंड में तीन खेल मैदानों के निर्माण का भूमि पूजन किया गया था। 54 लाख रुपए की लागत से खेल ग्राउंड तैयार किए गए हैं। आज केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, कलेक्टर अवधेश शर्मा और एसपी मनोहर मंडलोई के साथ फीता काटकर नव-निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया।
तीन नए खेल मैदान बनाए जाएंगे
कार्यक्रम में डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा- खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड में 3 नए खेल मैदान बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीएसआर फंड से 54.46 लाख की लागत से लॉन टेनिस, वॉलीबॉल और बास्केट बॉल कोर्ट का निर्माण किया गया है। नए खेल मैदान तैयार होने से पुलिस स्टाफ के साथ शहर के बच्चों को बेहतर खेलकूद की सुविधाएं मुहैया होगी।
खेल मैदान उद्धाटन समारोह में उपस्थित लोग।
इनडोर स्टेडियम का काम शुरू होगा
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ओपन ग्राउंड के साथ इनडोर स्टेडियम बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही शासन स्तर से राशि स्वीकृत होने के बाद इनडोर स्टेडियम का काम शुरू कराया जाएगा। निरीक्षक कैलाश पटेल ने बताया कि ग्राउंड के चारों ओर हाईमास्ट लाइट लगा दी गई है। जिससे दिन के साथ रात में भी लोग खेल का आनंद उठा सकेंगे। अब तीन नए खेल मैदान बन जाने से खिलाड़ियों को काफी सुविधा हो जाएगी।
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने तीन खेल मैदानों का उद्घाटन किया।
लड़के-लड़कियों के लिए होगी अलग शिफ्ट
एडिशनल एसपी सीताराम ने बताया कि खेल मैदान में लड़की और लड़कियों के खेलने के लिए अलग-अलग शिफ्ट तैयार की जाएगी। खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा पुलिस स्टाफ को खेलने के लिए अलग से समय तय किया जाएगा। रोशनी का इंतजाम होने के कारण दिन के साथ-साथ खिलाड़ी रात में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे।
इनकी रही उपस्थिति
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना, सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी मनोहर मंडलोई, अश्वनी चढ़ार, रवि किरण त्रिपाठी, सुरेश दौंदेरिया, प्रमोद पटसारिया, अरविंद खटीक, देवेंद्र नापित, डॉ सुमित उपाध्याय, जीतू सेन, रोहित खटीक सहित अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।
Source link
#टकमगढ #म #कदरय #मतर #न #सपरटस #कमपलकस #क #कय #शभरभ #लख #क #लगत #स #गरउड #बनकर #तयर #हआ #बयजगरलस #क #लए #हग #अलग #शफट #Tikamgarh #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/tikamgarh/news/union-minister-inaugurated-the-sports-complex-in-tikamgarh-133906566.html