मौसम विभाग ने जताई कड़ाके की ठंड की संभावना
जिले में पिछले 48 घंटे से मौसम में आए बदलाव के कारण ठंड ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। कोहरे और सर्द हवाओं के कारण रविवार को दिन के तापमान में 7 डिग्री की कमी आई है। शनिवार को दिन का तापमान 27 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जो रविवार को घटकर 19.8 डिग्र
.
एक बार फिर जोरदार ठंड का एहसास
आज एक बार फिर दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। इसके पहले रविवार को सुबह 11 बजे तक कोहरे के कारण धूप नहीं निकली थी। मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार से कड़ाके की ठंड की संभावना जाहिर की थी। इसके पहले ही मौसम में आए बदलाव से लोगों को एक बार फिर जोरदार ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि बादलों के कारण रात का तापमान रविवार को 9 डिग्री दर्ज किया गया।
रविवार शाम को लाल दिखा आकाश
मौसम विभाग के अनुसार बादल छंटने के बाद रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी। 10 जनवरी के बाद बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। पिछले एक सप्ताह से रात में जमकर ओस गिर रही है। जिससे फसलों को काफी फायदा पहुंच रहा है। आने वाले दिनों में मावठा गिरने से गेहूं, चना, मटर और सरसों की फसलों को पानी मिल जाएगा। जिससे किसानों को काफी राहत होगी।
पिछले 5 दिनों का तापमान
1 जनवरी को अधिकतम तापमान 20.02 और रात का पारा 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। 2 जनवरी को अधिकतम तापमान 24.5 और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया था। 3 जनवरी को दिन का तापमान में 25.8 और रात का पारा 9.02 डिग्री रहा। 4 जनवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। जबकि 5 जनवरी को दिन का तापमान 27 से घटकर 19.8 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री रिकार्ड किया गया।
#टकमगढ #म #कहर #और #सरद #हवओ #स #बढ #ठड #अधकतम #तपमन #डगर #घटकर #पर #पहच #रत #क #पर #डगर #हआ #दरज #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #कहर #और #सरद #हवओ #स #बढ #ठड #अधकतम #तपमन #डगर #घटकर #पर #पहच #रत #क #पर #डगर #हआ #दरज #Tikamgarh #News
Source link