मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट
शहर में सोमवार को सुबह से चारों ओर घना कोहरा छाया है। रात में ओस गिरने से आज सुबह से पेड़ों से बड़ी मात्रा में पानी टपक रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिन और रात के तापमान में कमी आई है। रविवार को दिन का तापमान 20.7 और रात का तापमान 8 डिग्री रिकार्ड
.
दरअसल, शुक्रवार को बादल छाने के साथ दो दिनों तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। रविवार को दिन भर सर्द हवा चलने के साथ हल्की धूप निकली रही। मौसम में आए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों के दौरान दिन का तापमान 30 डिग्री से घटकर 20.7 डिग्री पर पहुंच गया है। शनिवार को रात का तापमान 12.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जो रविवार रात 4 डिग्री घटकर 8.8 डिग्री पर पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। नए साल से पहले घने कोहरे और ठंड के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है। लोगों ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर के कई होटलों में नए साल की तैयारी में 31 दिसंबर की रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है।
पिछले चार दिनों का तापमान
गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.5 और रात का तापमान 15.8 डिग्री रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30.3 और रात का पारा 15 डिग्री रिकार्ड किया गया। शनिवार को अधिकतम तापमान 21.8 और रात का पारा 12.8 दर्ज किया गया। रविवार को दिन का तापमान 20.7 और रात का पारा 8.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम में बदलाव के कारण 30 डिग्री से घटकर 20.7 डिग्री तक पहुंचे तापमान
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Ftikamgarh%2Fnews%2Fthe-day-started-with-dense-fog-in-tikamgarh-134207843.html
#टकमगढ #म #घन #कहर #क #सथ #दन #क #शरआत #दन #म #अधकतम #तपमन #डगर #और #रत #क #पर #डगर #लढक #Tikamgarh #News