टीकमगढ़ के बारीघाट स्थित जामनी नदी के फिल्टर प्लांट में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू किया गया है। नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत यह कदम उठाया है। वर्षों से प्लांट की सफाई नहीं होने के कारण नलों में गंदा पानी आ रहा था।
.
नवनियुक्त सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए यह अभियान शुरू किया। एक दिन पहले ही शहरवासियों को अनाउंसमेंट के जरिए सूचित कर दिया गया था। सुबह से शाम तक 100 से अधिक कर्मचारी टैंकों की सफाई में लगे हुए हैं।
सीएमओ स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर सफाई कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए यह सफाई आवश्यक थी। सफाई के कारण आज पानी की सप्लाई बंद रहेगी और कल से नियमित आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
अभियान में जल शाखा प्रभारी, वार्ड पार्षद और सफाई कर्मचारी भी मौजूद हैं। इस कदम से शहरवासियों को अब स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
#टकमगढ़ #म #जमन #नद #क #फलटर #पलट #म #सफई #अभयन #स #जयद #करमचर #जट #एक #दन #पन #क #सपलई #बद #रहग #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #म #जमन #नद #क #फलटर #पलट #म #सफई #अभयन #स #जयद #करमचर #जट #एक #दन #पन #क #सपलई #बद #रहग #Tikamgarh #News
Source link