0

टीकमगढ़ में बारातियों से भरी पिकअप पलटी: एक दर्जन बाराती घायल; दो की हालत गंभीर; झांसी रेफर – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में बुधवार देर रात मोहनगढ़ से महाराजपुर जा रही बारातियों का पिकअप वाहन डिग्री कॉलेज के पास पलट गया। हादसे में करीब 12 से ज्यादा बारातियों को चोटें आई हैं। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

.

हालांकि, इनमें से दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर उन्होंने हालात को समझा। घटना की जांच में पुलिस जुटी है।

घायलों का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सड़क खराब होने के चलते बारातियों से भरी एक पिकअप पलट गई। नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दिनकर राठौर के अनुसार, सभी घायलों को हाथ, पैर और सिर में चोटें आई हैं। दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर किया गया।

घायलों में 16 से 30 वर्ष की आयु के बारातियों में निहाल, राजेश, घनश्याम, वीरेंद्र, रमेश, लोकेश, अर्जुन, रामगोपाल, धीरेंद्र, काशीराम, अंकित और छोटू केवट शामिल हैं।

#टकमगढ #म #बरतय #स #भर #पकअप #पलट #एक #दरजन #बरत #घयल #द #क #हलत #गभर #झस #रफर #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #बरतय #स #भर #पकअप #पलट #एक #दरजन #बरत #घयल #द #क #हलत #गभर #झस #रफर #Tikamgarh #News

Source link