शहर के मोटे का मोहल्ला में महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के चलते 1 महिला और 2 युवकों ने एक महिला से साथ सरेआम लाठी डंडों से मारपीट की। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।
.
महिला को मिलकर पीटते भतीजे और भाभी।
मोटे का मोहल्ला निवासी इकबाल खान ने बताया कि मेरे मकान में फरीद खान अपनी पत्नी कनीजा के साथ किराए से रहते हैं। 24 अक्टूबर की रात मेरे भतीजे सोहिल और रिंकू ने मुझसे कहा कि इनको किरायेदार क्यों बनाया है। इस बात को विवाद हो गया।
इकबाल ने बताया कि भतीजे रिंकू, सोहिल और भाभी सायरा ने मिलकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जब कनीजा बीच बचाव कराने आई तो तीनों ने मिलकर उसके साथ भी मारपीट की। घटना में इकबाल और कनीजा को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वह सभी खुलेआम घूम रहे हैं।
महिला से सरेआम लाठी-डंडों से की गई मारपीट।
मामले की जांच के दिए निर्देश
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि इकबाल की शिकायत पर एनसीआर दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
एक महिला के साथ तीन लोग मारपीट करते हुए।
पारिवारिक विवाद के दौरान घर की चौखट पर ही हुई मारपीट।
#टकमगढ़ #म #महल #क #तन #लग #न #पट #VIDEO #कयएदर #क #ववद #पर #भतज #और #भभ #न #बरसए #डड #पडत #बल #खलआम #घम #रह #आरप #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #म #महल #क #तन #लग #न #पट #VIDEO #कयएदर #क #ववद #पर #भतज #और #भभ #न #बरसए #डड #पडत #बल #खलआम #घम #रह #आरप #Tikamgarh #News
Source link