टीकमगढ़ के प्रसिद्ध शिव धाम कुंडेश्वर में गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी के उपलक्ष्य में दीपदान का कार्यक्रम रखा गया है। मंगलवार को वैदिक सनातन परिवार के संयोजक दुष्यंत महाराज ने इस संबंध में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि बुधवार को शाम 4 बजे से
.
दुष्यंत तिवारी ने बताया कि पिछले तीन सालों से मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती पर दीपदान का आयोजन किया जा रहा है। इस बार 11 दिसंबर बुधवार को शिवधाम कुंडेश्वर स्थित जमडार नदी के उषा कुंड पर दीपदान का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही भजन संध्या, महा आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि मोक्षदा एकादशी का व्रत समस्त पापों का नाश करने वाला है। अनेक साधु संतों ने गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी की महिमा का बखान किया है। कल कार्यक्रम में कलेक्टर अवधेश शर्मा सहित अनेक साधु संत और विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।
शाम 4 बजे से भजन संध्या के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। शाम 5:30 बजे साधु संत और श्रद्धालु नदी में दीपदान करेंगे। उन्होंने बताया कि वैदिक सनातन परिवार की ओर से राष्ट्र कल्याण की मंगल भावना को ध्यान में रखकर हर साल मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
#टकमगढ़ #म #मकषद #एकदश #पर #हग #दपदन #वदक #सनतन #परवर #न #शव #धम #कडशवर #म #रख #आयजन #भजन #सधय #क #सथ #हग #मह #आरत #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #म #मकषद #एकदश #पर #हग #दपदन #वदक #सनतन #परवर #न #शव #धम #कडशवर #म #रख #आयजन #भजन #सधय #क #सथ #हग #मह #आरत #Tikamgarh #News
Source link