शहर के अस्पताल चौराहे पर गुरुवार को कृषि महाविद्यालय और पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यातायात व्यवस्था की कमान संभाली। यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक वार्डन के रूप में काम किया। इस दौरान यातायात प्रभारी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों और क
.
यातायात प्रभारी निरीक्षक कैलाश पटेल ने बताया कि गुरुवार को कृषि महाविद्यालय और शासकीय पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने यातायात पुलिस का कामकाज बारीकी से देखा। नगर के अस्पताल चौराहा पर यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक वॉर्डन के रूप में सेवाएं प्रदान की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को यातायात और सड़क-सुरक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते अधिकारी।
यातायात कानूनों के संबंध में बताया गया। छात्र-छात्राओं को अस्पताल चौराहे की अलग-अलग दिशाओं में ट्रैफिक वॉर्डन ड्यूटी के लिए तैनात किया गया। उन्होंने बड़े ही उत्साहपूर्वक यातायात व्यवस्था गतिविधि में भाग लिया। साथ ही छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पंपलेट बांटे गए।
इनकी रही उपस्थिति
यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश पटेल, कृषि कॉलेज की NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ. शीला रघुवंशी, शासकीय पीजी कॉलेज के NSS कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ. मुकेश अहिरवार, डॉ. धनीराम अहिरवार, डॉ. मंजू कुशवाहा सहित NSS छात्र-छात्राएं और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
#टकमगढ़ #म #NSS #छतर #न #सभल #यतयत #वयवसथ #टरफक #पलस #क #सथ #रहगर #क #कय #जगरक #सडक #सरकष #क #लग #क #बट #पपलट #Tikamgarh #News
#टकमगढ़ #म #NSS #छतर #न #सभल #यतयत #वयवसथ #टरफक #पलस #क #सथ #रहगर #क #कय #जगरक #सडक #सरकष #क #लग #क #बट #पपलट #Tikamgarh #News
Source link