टीकमगढ़ के हॉकी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। शहर के ऐतिहासिक ढोंगा मैदान में 8.5 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड अब लगभग तैयार है। इस परियोजना का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अगले 15 दिनों में इसे खेल एवं युवक कल्याण विभाग
.
इस आधुनिक सुविधा में 5 करोड़ रुपए की लागत से एस्ट्रोटर्फ बिछाया गया है, जबकि 3.45 करोड़ रुपए से बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। मैदान के चारों ओर सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई है। बिल्डिंग में पहली मंजिल पर पवेलियन और नीचे खिलाड़ियों के लिए रूम और कार्यालय बनाए गए हैं।
नए एस्ट्रोटर्फ पर प्रैक्टिस करते प्लेयर।
हॉकी इंडिया फेडरेशन के टेक्निकल विशेषज्ञों आयुष कुमार और अंकुर कुमार ने हाल ही में मैदान का निरीक्षण किया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर फेडरेशन जल्द ही इस मैदान को प्रमाणित करेगा। यह मैदान विशेष रूप से प्रसिद्ध अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हॉकी टूर्नामेंट के लिए महत्वपूर्ण होगा, जो अब तक गंजीखान स्टेडियम में आयोजित होता था।
तालपाटे के पेड़ों से घिरे इस ऐतिहासिक मैदान में पहली बार टीकमगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एस्ट्रोटर्फ पर खेल सकेंगे। हॉकी कोच प्रिंस सेन के अनुसार, दिल्ली से मिलने वाले अंतिम प्रमाणन के बाद यह सुविधा खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगी।
#टकमगढ #हक #क #मल #आधनक #मदन #करड #क #लगत #स #बन #एसटरटरफ #गरउड #तयर #दन #म #खल #एव #यवक #कलयण #वभग #सपग #Tikamgarh #News
#टकमगढ #हक #क #मल #आधनक #मदन #करड #क #लगत #स #बन #एसटरटरफ #गरउड #तयर #दन #म #खल #एव #यवक #कलयण #वभग #सपग #Tikamgarh #News
Source link