0

टीबी मुक्त अभियान में मंदसौर का प्रदेश में पहला स्थान: 50 दिनों में 700 शिविर लगाकर 221 नए मरीज खोजे, जिला क्षय अधिकारी सम्मानित – Mandsaur News

मंदसौर जिले ने टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए जिला क्षय अधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी को भोपाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. शालिनी सिराना द्वारा सम्मानित किया ग

.

7 दिसंबर 2024 से शुरू हुए इस अभियान में पिछले 50 दिनों में मंदसौर जिले में 700 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 28,000 लोगों के एक्स-रे और 8,000 बलगम की जांच की गई, जिससे 221 नए टीबी मरीजों की पहचान की गई। सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां और उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

सरकार की ओर से टीबी मरीजों को 1 हजार रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, जिले के 1,300 निक्षय मित्रों ने मरीजों को पोषण सहायता के रूप में 1 हजार फूड बकेट वितरित किए हैं।

अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता, महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी के संभावित मरीजों की पहचान कर रहे हैं। यह अभियान 24 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य मंदसौर को टीबी मुक्त बनाना है।

#टब #मकत #अभयन #म #मदसर #क #परदश #म #पहल #सथन #दन #म #शवर #लगकर #नए #मरज #खज #जल #कषय #अधकर #सममनत #Mandsaur #News
#टब #मकत #अभयन #म #मदसर #क #परदश #म #पहल #सथन #दन #म #शवर #लगकर #नए #मरज #खज #जल #कषय #अधकर #सममनत #Mandsaur #News

Source link