0

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती: शाजापुर में जश्न का माहौल, लोगों ने जमकर आतिशबाजी की – shajapur (MP) News

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की, भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद शाजापुर में भी क्रिकेट प्रशंसकों ने टीम इंडिया की जीत का जमकर जश्न मनाया।

.

जैसे ही भारत ने मैच जीता तो शहर में जगह-जगह लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाए। शाम से लेकर देर रात तक क्रिकेट प्रेमियों की जीत का जश्न जारी।

टीम इंडिया की जीत पर की गई आतिशबाजी।

दोपहर से ही क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर उत्साह देखा गया। भारत की जीत के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से युवाओं के समूह तिरंगा लेकर रोड पर निकले। जश्न के दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर रहा। विभिन्न चौराहे पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई लगाई गई। ताकि कोई भी बात की स्थिति पैदा ना हो

#टम #इडय #न #चपयस #टरफ #जत #शजपर #म #जशन #क #महल #लग #न #जमकर #आतशबज #क #shajapur #News
#टम #इडय #न #चपयस #टरफ #जत #शजपर #म #जशन #क #महल #लग #न #जमकर #आतशबज #क #shajapur #News

Source link