0

टीम इंडिया ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही कर ली न्यूजीलैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी – India TV Hindi

टीम इंडिया ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही कर ली न्यूजीलैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी – India TV Hindi

Image Source : PTI
भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। साल 2002 में पहली बार भारतीय टीम श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की संयुक्त विजेता बनी थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार चैंपियन बनी थी और अब रोहित की कप्तानी में तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।

टीम इंडिया ने दुबई में ग्रुप स्टेज के अपनी तीनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया। टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला दुबई में खेला जाना तय हो गया। यहां भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से हुआ और फिर रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

दुबई में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

दुबई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी 5 मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज करते हुए खिताब जीता। इस तरह टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के बहुत बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, टीम इंडिया एक वेन्यू पर बिना हारे सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने दुबई में 11 मैचों में 10 जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड बराबरी की। दुबई में भारत ने 11 में से 10 मैच जीते जबकि एक मैच टाई रहा। न्यूजलैंड की टीम भी डुनेडिन में बिना हारे सबसे ज्यादा 10 वनडे मैच जीतने का बड़ा कारनामा कर चुकी है। 

भारत ने दुबई में खेले अपने सभी मैच

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत हुआ। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने शिरकत की। सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया। ग्रुप-ए में भारत के अलावा बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल थे जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को जगह दी गई। 

भारत ने पहले ही टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हुए। ऐसे में भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। यहां तक कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला भी दुबई में खेला गया। 

यह भी पढ़ें:

अंग्रेज बल्लेबाज ने लगातार दूसरे सीजन IPL से खींचे अपने हाथ, लग सकता है 2 साल का बैन

चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, तोड़ा ब्रायन लारा का 21 साल पुराना विश्व कीर्तिमान

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#टम #इडय #न #दबई #म #चपयस #टरफ #जतत #ह #कर #ल #नयजलड #क #वरलड #रकरड #क #बरबर #India #Hindi