स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पर्थ में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों की फोटोज-वीडियो पोस्ट किए जिसमें वे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते दिख रहे हैं।
पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इससे पहले, टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी।
सभी खिलाड़ियों ने नेट सेशन में हिस्सा लिया भारतीय टीम ने बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा समेट सभी खिलाड़ी शामिल हुए।
भारतीय बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत की यह फोटो BCCI ने 13 नवंबर को ट्वीट की थी।
नेट सेशन के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया में 1 टेस्ट मिस कर सकते हैं रोहित भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने BCCI को इन्फॉर्म किया है कि निजी कारणों के चलते उनका शुरुआती 2 में से किसी एक टेस्ट में खेलना मुश्किल है। रोहित इसलिए अब तक ऑस्ट्रेलिया भी नहीं पहुंचे हैं।
WTC फाइनल के लिए से अहम सीरीज WTC 2023-25 साइकल में भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज अब ऑस्ट्रेलिया से ही बाकी है। भारत ने 3-2 से सीरीज जीत भी ली तो भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। 4 टेस्ट जीतकर ही टीम बगैर किसी पर निर्भर हुए फाइनल में जगह बना सकेगी। इस लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है।
भारत को 2014-15 से हरा नहीं सका ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को पिछली 4 सीरीज से हरा नहीं पाई है। टीम को पिछली जीत 2014-15 के सीजन में मिली थी। तब स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 2-0 से हराया था। उसके बाद की चारों सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली।
————————————————————-
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढे़ं…
पर्थ टेस्ट में रोहित नहीं खेले तो ओपनिंग कौन करेगा
गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित शर्मा अगर पहला टेस्ट नहीं खेल सके तो केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन उनकी जगह लेंगे। भारतीय कोच के इस बयान से साफ है कि कप्तान रोहित का पर्थ टेस्ट खेलना मुश्किल है। मैच 22 नवंबर से शुरू होगा। पढ़े पूरी खबर…
Source link
#टम #इडय #न #परथ #म #परकटस #शर #क #BGT #स #पहल #कहलबमरह #न #नट #म #बहय #पसन #BCCI #न #फटजवडय #शयर #कए
[source_link