0

टीवीएस अपाचे RTR 160 4V का नया वैरिएंट लॉन्च: बाइक में USD फ्रंट फॉर्क्स के साथ डुअल-चैनल ABS, पल्सर NS160 से मुकाबला

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवीएस मोटर इंडिया ने आज (19 नवंबर) अपनी पॉपुलर बाइक अपाचे RTR 160 4V का नया टॉप वैरिएंट लॉन्च किया है। नए वैरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। ये बाइक का सबसे महंगा वैरिएंट है। अपाचे RTR 160 4V अब कुल 7 वैरिएंट में अवेलेबल है। इसका नया वेरिएंट हीरो एक्सट्रीम 160R, होंडा हॉर्नेट 2.0, पल्सर N160 और पल्सर NS160 को टक्कर देगा।

इस नए वैरिएंट को शाइनिंग गोल्डन कलर के अपसाइड डाउन (USD) फ्रंट फॉर्क्स, स्टबियर बुलपप एग्जॉस्ट और तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ग्रेनाइट ग्रे, मैट ब्लैक और पर्ल वाइट शामिल है। इसके अलावा, अपडेटेड बाइक को स्पोर्टी लुक देने के लिए रेस-इन्सपायर्ड ग्राफिक्स, रेड कलर के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

टीवीएस अपाचे RTR 160 4V के नए वैरिएंट में तीन नए कलर ऑप्शन मिलेंगे।

टीवीएस अपाचे RTR 160 4V के नए वैरिएंट में तीन नए कलर ऑप्शन मिलेंगे।

डिजाइन: ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल अपाचे RTR 160 4V के नए वैरिएंट का लुक मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर दिया गया है। बाइक में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED DRL के साथ अग्रेसिव LED हेडलाइट दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस : स्पोर्ट मोड में 114kmph की टॉप स्पीड बाइक में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में परफॉर्मेंस के लिए 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। इसके साथ तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, रेन और स्पोर्ट मिलते हैं।

इंजन अर्बन और रेन में मोड में 15.64 PS की पावर और 14.14 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड अर्बन और रेन मोड में 103kmph और स्पोर्ट मोड में 114kmph है। इसमें रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर के साथ ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी मिलती है।

ब्रेकिंग, सस्पेंशन और फीचर्स कंफर्ट राइडिंग के लिए अपाचे RTR 160 4V के टॉप वैरिएंट में फ्रंट में नए अप साइड डाउन (USD) फोर्क और रियर में एडजस्टेबल एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है। वहीं ब्रेकिंग के लिए रियर व्हील पर 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है।

फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल में TVS स्मार्टकनेक्ट सिस्टम मिलेगा। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट, रेस टेलीमेट्री, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, लीन एंगल मोड, क्रैश अलर्ट, लो फ्यूल वार्निंग और वॉइस असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

गूगल पर ट्रेंड कर रही बाइक टीवीएस अपाचे RTR 160 4V की लॉन्चिंग के बाद टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड का शेयर आज 0.21% बढ़ गया। इस खबर के बाद से टीवीएस अपाचे RTR 160 4V को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिन के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि होनासा टीवीएस अपाचे RTR 160 4V को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#टवएस #अपच #RTR #क #नय #वरएट #लनच #बइक #म #USD #फरट #फरकस #क #सथ #डअलचनल #ABS #पलसर #NS160 #स #मकबल
2024-11-19 11:05:33
[source_url_encoded