0

टी-20 में 5 विकेट लेने वाले वरुण पांचवें भारतीय: अर्शदीप भारत के तीसरे टॉप विकेट टेकर, 2024 में इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच जीते; रिकॉर्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 में भारत को 3 विकेट से हराकर 4 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मैच में एक समय भारत जीत के करीब पहुंच गया था, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (47) और जेराल्ड कूट्जी के 19 रन की मदद से टीम ने मुकाबला अपने नाम किया।

मैच में कई रिकॉर्ड्स बनें…संजू टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने, अर्शदीप ने विकेट के मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी की।

पढ़िए मैच के टॉप-6 रिकॉर्डस..

फैक्ट्स-

  • अभिषेक शर्मा अपनी आखिरी 8 में से 7 इनिंग के पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए हैं। पिछली 3 इनिंग में उन्होंने 15 रन बनाए हैं।
  • वरुण चक्रवर्ती ने टी-20 में साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम को 3-3 बार आउट किया है।

1. T20i में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय विकेटकीपर

टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय विकेटकीपर के सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में संजू सैमसन पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वे 16 इनिंग में 4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। उनके बाद ऋषभ पंत हैं, जो 54 परियों में 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी 85 इनिंग में सिर्फ एक बार शून्य पर आउट हुए हैं।

2. भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी-20i में लोएस्ट स्ट्राइक रेट (40+ बॉल)

हार्दिक ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने 40 से ज्यादा बॉल खेलकर सबसे कम स्ट्राइक से बैटिंग की। उन्होंने केबेरा में 45 बॉल पर नाबाद 39 रन बनाए। पारी में उनका स्ट्राइक रेट 86.67 रहा। इस मामले में पहले नंबर पर ईशान किशन हैं, उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 बॉल पर 35 रन बनाए थे। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 83.33 रहा था।

3. अर्शदीप ने बुमराह की बराबरी की

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। बुमराह के 70 मैच में 89 विकेट हैं, जबकि अर्शदीप को 58 मैच में 89 विकेट मिले हैं। पहले नंबर पर 96 विकेट के साथ ​​स्पिनर युजवेंद्र चहल मौजूद हैं, वहीं दूसरे नंबर पर 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार हैं।

4. टी-20i में भारतीय गेंदबाजों की बेस्ट बॉलिंग

वरुण चक्रवर्ती ने केबेरा में 17 रन देकर पांच विकेट लिए। वह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे पहले कुलदीप यादव हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ 2023 में 17 रन देकर पांच विकेट लिया था। पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

5. भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में पांच विकेट

वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में पांच विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार (दो बार), कुलदीप यादव (दो बार) और दीपक चाहर ने पांच विकेट लिए हैं।

6. टी-20i 2024 में सबसे ज्यादा जीत

भारत 2024 के टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं। इस साल इंडियन टीम ने 24 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 20 में जीत और 2 में हार मिलीं। दूसरे नंबर पर जापान है, जिन्होंने 25 मैच में 18 मुकाबले जीते हैं, जबकि उन्हें 6 में हार मिली है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#ट20 #म #वकट #लन #वल #वरण #पचव #भरतय #अरशदप #भरत #क #तसर #टप #वकट #टकर #म #इडय #न #सबस #जयद #मच #जत #रकरडस
[source_link