स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिम्बाब्बे ने बुधवार को गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन का स्कोर बना दिया। यह टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, उनसे मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रन से जीता। यह टी-20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मैच में 33 बॉल पर शतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंद में 133 रन की पारी खेली। यह मैच टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के तहत नैरोबी में खेला गया।
सिकंदर रजा ने 15 सिक्स और 7 चौके लगाए जिम्बाब्वे ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जिम्बाब्वे के लिए ओपनर ब्रायन बेनेट और मरुमानी ने 5.4 ओवर में 98 रन की साझेदारी की। मरुमानी ने 19 गेंद में 62 और बेनेट ने 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक नाबाद 133 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 15 सिक्स और 7 चौके लगाए।
सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 344 रन बनाए। जवाब में गाम्बिया 14.4 ओवर में 54 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम ने यह मैच 290 रन से जीता। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल मैचें की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने पिछले साल मंगोलिया को 273 रन से हराया था।
सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में 27 छक्के जड़े और नेपाल का ही 26 छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 15 छक्के जड़े।
Source link
#ट20i #म #सबस #बड #सकर #क #वरलड #रकरड #जमबबब #न #गमबय #क #खलफ #रन #बनए #रन #स #जतन #क #रकरड #भ #बनय
[source_link