नीदरलैंड्स की टीम अभी ओमान के दौरे पर है जहां पर वह तीन मैचों की टी20 सीरीज मेजबान टीम के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जहां ओमान की टीम ने 3 विकेट से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने वापसी करते हुए उसे 50 रनों से अपने नाम किया था, इसके बाद सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला भी नीदरलैंड्स की टीम ने 29 रनों से जीतने के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। तीसरे मुकाबले में ओमान की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शकील अहमद ने गेंद की जगह बल्ले से एक ऐसा कमाल किया जिससे टी20 इंटरनेशनल में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।
शकील ने तोड़ा अकील होसेन का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में अब टीमों की बल्लेबाजी में काफी गहराई देखने को मिलती है, जिसमें निचलेक्रम के खिलाड़ी भी जरूरत पड़ने पर बल्ले से अहम योगदान देते हुए नजर आते हैं। इसी में जब नीदरलैंड्स की टीम के खिलाफ ओमान तीसरे टी20 मैच में 148 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी तो उस समय उन्होंने 48 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में टीम को एक शर्मनाक हार से बचाने के लिए शकील अहमद ने बल्ले से योगदान दिया जिसमें उन्होंने 10वें नंबर पर खेलते हुए 33 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेल दी। ये टी20 इंटरनेशनल में अब तक इस बल्लेबाजी पोजीशन पर खेली गई सबसे अधिक रनों की पारी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील होसेन के नाम पर था जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए टी20 मैच में 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
शकील अहमद (ओमान) – 45 रन
अकील होसेन (वेस्टइंडीज) – 44 रन
फित्री शाम (मलेशिया) – 40 रन
शोमपाल कमई (नेपाल) – 40 रन
मोहम्मद अदनान (सऊदी अरेबिया) – 38 रन
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने किया कमबैक, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ इतने ओवर में चेज कर लिया 219 रन का टारगेट
IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दो गेंदबाजों में दिखेगी खास टक्कर, खतरे में अश्विन का रिकॉर्ड
Latest Cricket News
Source link
#ट20 #इटरनशनल #म #टट #य #बड #वरलड #रकरड #छट #स #दश #क #खलड #न #कय #कमल #India #Hindi
[source_link