0

टी20 लीग शुरू करने की तैयारी में सउदी अरब: ₹4300 करोड़ का निवेश; पूरे साल 4 अलग-अलग देशों में हो सकते हैं मुकाबले

टी20 लीग शुरू करने की तैयारी में सउदी अरब: ₹4300 करोड़ का निवेश; पूरे साल 4 अलग-अलग देशों में हो सकते हैं मुकाबले

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल 2008 से चल रहा है, इस बार 18वां सीजन है।

गोल्फ, बॉक्सिंग, टेनिस, फॉर्मूला-1, एमएमए में दिलचस्पी दिखाने के बाद सऊदी अरब ने अब क्रिकेट की ओर रुख किया है। नवंबर में राजधानी रियाद में आईपीएल की मेगा ऑक्शन हुई थी। इससे पहले, सऊदी ने आईपीएल में 5 बिलियन डॉलर (करीब 43 हजार करोड़) के निवेश का प्रस्ताव रखा था।

इसी क्रम में सऊदी अरब क्रिकेट की दुनिया में बड़ा कदम रखने की तैयारी कर रहा है। सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड के तहत काम करने वाली एसआरजे स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स कंपनी द्वारा एक ग्लोबल टी20 लीग की योजना बनाई जा रही है।

लीग में होगी आठ टीमें, चार अलग- अलग देशों में होगा टूर्नामेंट इस लीग को टेनिस ग्रैंड स्लैम की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें कुल आठ टीमें होंगी, जो सालभर में चार अलग-अलग देशों में टूर्नामेंट खेलेंगी। हर टूर्नामेंट 10 से 12 दिन तक चलेगा। इसका फाइनल सऊदी अरब में हो सकता है। दरअसल, हर साल चार टेनिस ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन, यूएस ओपन) चार अलग-अलग देशों में होते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई लीग के तहत महिला और पुरुष दोनों के टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना है।

BCCI से भी की गई है चर्चा रिपोर्ट्स के अनुसार, एसआरजे के चीफ एग्जीक्यूटिव डैनी टाउनसेंड ने पिछले साल आईपीएल नीलामी के दौरान बीसीसीआई से इस लीग की योजना को लेकर संक्षेप में बातचीत की थी। इससे यह संकेत मिलता है कि सऊदी अरब क्रिकेट में उस तरह की उथल-पुथल वाली शुरुआत नहीं करना चाहता है, जैसा उसने गोल्फ में किया है। जहां उसने एलआईवी गोल्फ नामक एक समानांतर सर्किट बना लिया है, जिसे बागी कहा जा रहा है।

बोर्ड्स की राय: आईपीएल को मिल सकती है कड़ी टक्कर, इंग्लैंड-वेल्स क्रिकेट बोर्ड को भी है आपत्ति बीसीसीआई द्वारा इस लीग को समर्थन देने के लिए कोई खास वजह नहीं दिख रही,क्योंकि इससे आईपीएल को टक्कर मिल सकती है। अगर बीसीसीआई इस लीग का समर्थन नहीं करता,तो इसे बड़ा ब्रॉडकास्टिंग राइट्स हासिल करना मुश्किल होगा। इसके अलावा, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग का विरोध किया है। उनका मानना है कि क्रिकेट पहले से ही बहुत व्यस्त है और इस लीग के लिए कोई जगह नहीं है। साथ ही, ईसीबी घरेलू द हंड्रेड टूर्नामेंट को भी बचाने की कोशिश कर रहा है।

इंग्लैंड-वेल्स क्रिकेट बोर्ड 100 गेंदों के टूर्नामेंट का आयोजन करता है।

इंग्लैंड-वेल्स क्रिकेट बोर्ड 100 गेंदों के टूर्नामेंट का आयोजन करता है।

चुनौती: शेड्यूलिंग और सफल रेवेन्यू मॉडल खड़ा करना मुश्किल काम, आईसीसी की मंजूरी जरूरी

  • फिलहाल 13 टी20 लीग आयोजित हो रही हैं। अगले साल से आईपीएल 74 की बजाय 92 मैचों का होगा। ऐसे में उपयुक्त विंडो खोजना कठिन।
  • बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है, जो नई लीग की लोकप्रियता के लिए खतरा हो सकता है।
  • आईपीएल के अलावा अन्य लीग आर्थिक सफलता हासिल नहीं कर सकी हैं। ऐसे में निवेश पर अच्छा रिटर्न सुनिश्चित करना चुनौती होगी।
  • आईसीसी मंजूरी नहीं देता है, तो अनौपचारिक टूर्नामेंट बन सकता है।

क्रिकेट में नया दौर ला सकती है यह लीग,टी20 का कद बढ़ेगा सऊदी पहले से ही फुटबॉल, टेनिस, गोल्फ जैसे खेलों में भारी-भरकम निवेश कर चुका है। आईपीएल में स्पॉन्सरशिप, आईसीसी के साथ साझेदारी और आईपीएल ऑक्शन की मेजबानी करके उसने क्रिकेट में अपनी मौजूदगी को मजबूत किया है। अब, यह लीग ग्लोबल क्रिकेट बाजार में उसकी सीधी एंट्री का बड़ा कदम साबित हो सकती है।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह लीग कितनी तेजी से आगे बढ़ती है और इसे आईसीसी तथा अन्य क्रिकेट बोर्ड्स से कितना समर्थन मिलता है। अगर यह लीग सफल होती है, तो यह क्रिकेट में नया दौर ला सकती है, जहां खिलाड़ियों व निवेशकों की भूमिका और बढ़ जाएगी। इससे क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट का दबदबा व कद और बढ़ेगा। वैसे, मैक्सवेल और टाउनसेंड ने सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह टूर्नामेंट आईपीएल और बिग बैश जैसे बड़े आयोजनों के इर्द-गिर्द ही होगा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल का है यह आइडिया यह आइडिया ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर नील मैक्सवेल का है। वे न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं। वे फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के मैनेजर हैं। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के बोर्ड में भी अहम पद संभाले हैं।

एसआरजे स्पोर्ट्स लीग के शुरुआती चरण में 500 मिलियन डॉलर (करीब 4300 करोड़ रु.) का निवेश करेगा। यह निवेश 800 मिलियन डॉलर (करीब 6900 करोड़) तक संभावित है। लीग को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) और वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूसीए) की सहमति है। एसीए ने कहा, ‘लीग में पुरुष एवं महिला क्रिकेटर्स के लिए समान वेतन मॉडल विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे होने वाली आय क्रिकेट बोर्डों को दी जाएगी ताकि टेस्ट क्रिकेट को बचाया जा सके व महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाया जा सके।’ हालांकि, टूर्नामेंट को आईसीसी की स्वीकृति की जरूरत होगी।

नील मैक्सवेल

नील मैक्सवेल

__________________________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL से गायब 5 टीमें 2009 की चैंपियन टीम IPL से क्यों हटी:एक के खिलाफ सचिन की टी-20 सेंचुरी; दूसरी रनर-अप बनकर बाहर

IPL के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में ओपनिंग मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 2008 में खेले गए IPL के पहले सीजन से टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#ट20 #लग #शर #करन #क #तयर #म #सउद #अरब #करड़ #क #नवश #पर #सल #अलगअलग #दश #म #ह #सकत #ह #मकबल