0

टूरिस्ट प्लेस पातालपानी में लूट करने वाले गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, 6 आरोपित हैं नाबालिग

इंदौर के करीब टूरिस्ट स्पाट पातालपानी में पर्यटकों के साथ लूटपाट करने वाले गैंग के सदस्यों को महू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पातालपानी से कालाकुण्ड हेरिटेज ट्रैन के ट्रैक पर गैंग ने लूटपाट की थी। उन्होंने कई लूट में शामिल होना कबूल किया है, इसमें से कुछ वारदात की तो शिकायत भी नहीं हुई।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 06 Dec 2024 01:16:21 PM (IST)

Updated Date: Fri, 06 Dec 2024 03:07:17 PM (IST)

महू में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर ग्रामीण एसपी हितिका वासल, एएसपी रुपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी और बड़गोन्दा थाना प्रभारी लोकेन्द्र हिहोरे ने किया खुलासा।

HighLights

  1. आरोपितों के पास से नकली पिस्टल, देशी कट्टा जिंदा कारतूस, चाकू बरामद।
  2. स्कूली विद्यार्थियों से मोबाइल और करीब हजार रुपये नगद भी लूट लिए थे।
  3. पकड़े गए आरोपित पहले नालछा में भी लूट की घटना को अंजाम दें चुके हैं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, महू(Mhow News)। महू तहसील के बड़गोन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत पातालपानी पर पर्यटकों से लूट करने वाले गिरोह को पड़कने में सफलता मिल गई है। 9 लोगों के गिरोह में 6 आरोपित नाबालिग हैं हुए 3 आरोपित भी 19 और 21 साल के हैं।

आरोपित लंबे समय से गिरोह के रूप में पातालपानी में लूट कर चुके हैं, लेकिन पीड़ितों ने थाने पर सूचना ही नहीं दी। आरोपितों से नकली पिस्टल, देशी कट्टा जिंदा कारतूस, चाकू और लूटे हुए 9 मोबाइल भी मिले हैं।

हैरिटेज ट्रैन ट्रैक पर हुई थी लूट

जानकारी के अनुसार पातालपानी में शनिवार 30 नवंबर को पातालपानी में अज्ञात बदमाशों ने पातालपानी से कालाकुण्ड हेरिटेज ट्रैन के ट्रैक पर घूम रहे स्कूली विद्यार्थियों से मोबाइल और करीब हजार रुपये नगद लूटे थे।

naidunia_image

नालछा के निवासी हैं आरोपित

विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत बड़गोन्दा थाने पर की। इसके आधार पर पुलिस ने 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसमें 6 आरोपित नाबालिग और 3 युवक सुरेन्द्र सिंह पुत्र मेवसिंह कटारे (21), राहुल पुत्र भैरूसिंह मेसकरे (21) और लखन पुत्र कैलाश भाभर (19) सभी निवासी थाना नालछा जिला धार हैं।

एक आरोपित मोबाइल टेक्नीशियन

इसमें आरोपित सुरेंद्र कटारे मोबाइल टेक्नीशियन है। आरोपितों ने पूछताछ में पहले भी पातालपानी में लूट करना कुबूल किया है, जिसकी शिकायत ही नहीं की गई थी।

नालछा में भी की लूट

आरोपित पहले नालछा में भी लूट की घटना को अंजाम दें चुके हैं। जिसके लिए तीन युवक जेल में हैं। एक नाबालिग वहां से छूट गया था और उसने फिर से नाबालिग साथियों का गिरोह बना कर पातालपानी में लूट की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmhow-mhow-news-9-members-of-gang-involved-in-robbery-in-tourist-place-patalpani-arrested-6-accused-are-minors-8371446
#टरसट #पलस #पतलपन #म #लट #करन #वल #गरह #क #सदसय #गरफतर #आरपत #ह #नबलग