0

टेक्नोलॉजी बदलाव के साथ खुद को अपडेट करें इंजीनियर: PWD मंत्री बोले- इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और स्मार्ट सॉल्यूशंस पर करें फोकस – Bhopal News

प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि आज के युग में जब टेक्नोलॉजी तेजी से विकसित हो रही है तो इंजीनियर्स के लिए स्वयं को अपडेट रखना आवश्यक हो गया है। इनोवेशन, सस्टनेबिलिटी और स्मार्ट सॉल्यूशंस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। इंजीनियर्स को सजगता

.

मंत्री सिंह ने प्रशासन अकादमी भोपाल से प्रदेश के 8 संभागीय मुख्यालयों में एक साथ हो रही कार्यशाला को संबोधित किया। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि लोक निर्माण से लोक कल्याण तक का मार्ग इंजीनियर्स से ही संभव हो सकता है। मंत्री सिंह ने कहा कि इंजीनियर्स द्वारा निर्मित संरचनाएं केवल आज के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होंगी।

मंत्री सिंह ने कहा कि इंजीनियर्स को सजगता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए, इससे उनके द्वारा निर्मित संरचनाएं गुणवत्ता और विशिष्टता का प्रतीक बनें। मंत्री सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला इंजीनियर्स की क्षमताओं को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लोक निर्माण से लोक कल्याण की यात्रा को मजबूती प्रदान करेगी।

प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी प्रशिक्षक अभियंताओं द्वारा प्रमुख रूप से व्हाइट टॉपिंग तकनीक के बारे में जानकारी दी गई जो सड़कों की उम्र 15 से 20 साल तक बढ़ाकर रखरखाव की आवश्यकता को कम करती है। फुल डेप्थ रिक्लेमेशन तकनीक में पुरानी सड़क सामग्री के पुनः उपयोग से किफायती और पर्यावरण-अनुकूल निर्माण किया जाएगा। अल्ट्रा-हाई परफॉर्मेंस काॅन्क्रीट से हल्की और मजबूत सड़कें व पुल बनाए जाते हैं जबकि वेस्ट प्लास्टिक का उपयोग सड़कों को अधिक टिकाऊ और प्रदूषण-मुक्त बनाने में सहायक होता है।

इस प्रशिक्षण का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद विक्रांत तोमर के मार्गदर्शन में आयोजित ट्रेनिंग नीड असेसमेंट सत्र रहा। उन्होंने सरल प्रश्नों के माध्यम से प्रतिभागियों के विचारों को एकत्रित कर प्रशिक्षण आवश्यकताओं को समझा। इस सत्र का उद्देश्य विभाग के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग फ्रेमवर्क तैयार करना था।

ये प्रश्न मेंटी पोर्टल एवं गूगल फॉर्म के माध्यम से पूछे गए थे और क्यूआर कोड, लिंक सभी प्रतिभागियों के साथ शेयर किये गए थे। इन प्रश्नों में इंजीनियर्स द्वारा फेस की जा रही मुख्य चुनौतियां, पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण, विभिन्न क्षेत्रों में इंजीनियर्स का तकनीकी कौशल, सॉफ्टवेयर, टूल्स के प्रशिक्षण की आवश्यकता, क्रॉस-फंक्शनल टीमों के साथ सहयोग, व्यावहारिक कौशल विकास, आदि से संबंधित प्रश्न सम्मिलित थे।

#टकनलज #बदलव #क #सथ #खद #क #अपडट #कर #इजनयर #PWD #मतर #बल #इनवशन #ससटनबलट #और #समरट #सलयशस #पर #कर #फकस #Bhopal #News
#टकनलज #बदलव #क #सथ #खद #क #अपडट #कर #इजनयर #PWD #मतर #बल #इनवशन #ससटनबलट #और #समरट #सलयशस #पर #कर #फकस #Bhopal #News

Source link