0

टेलीकॉम कंपनियों के वॉइस पैक की जांच करेगी TRAI: कॉलिंग+SMS ओनली पैक लाने का आदेश दिया था, कंपनियों ने प्लान में से डेटा हटाया; कीमत वही रखी

नई दिल्ली34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI अब टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियों के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जांच करेगी। क्योंकि, TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए वॉइस+SMS ओनली पैक का ऑप्शन अलग से देने का आदेश दिया था।

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद कंपनियों ने सिर्फ वॉइस कॉलिंग + SMS के नए टैरिफ प्लान तो जारी किए। लेकिन, ये डेटा वाले प्लान की कीमत में लॉन्च किए गए और इनमें से सिर्फ डेटा हटा लिया। यानी पुराने प्लान को ही डेटा हटाकर अपडेट कर दिया, लेकिन कीमत कम नहीं की।

ग्राहकों को बिना डाटा वाला पैक सस्ते में मिले TRAI चाहता था कि ग्राहकों को बिना डाटा वाला पैक सस्ते में मिले, क्योंकि कई यूजर्स केवल कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, उन्हें मौजूदा डेटा पैक के साथ कॉलिंग+SMS के लिए रिचार्ज करना होता है, जो काफी महंगा पड़ता है।

वहीं कई यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एक कॉलिंग के लिए तो दूसरा इंटरनेट के लिए होता है, लेकिन उन्हें रिचार्ज दोनों के लिए करना पड़ता है। ऐसे में सरकार इसके लिए नई गाइडलाइन लाने की तैयारी कर रही है। इससे देश के करीब 30 करोड़ यूजर्स को डायरेक्ट फायदा मिल सकता है।

Source link
#टलकम #कपनय #क #वइस #पक #क #जच #करग #TRAI #कलगSMS #ओनल #पक #लन #क #आदश #दय #थ #कपनय #न #पलन #म #स #डट #हटय #कमत #वह #रख
2025-01-24 18:03:47
[source_url_encoded