0

टेस्ट में बुमराह को 4562 बॉल बाद सिक्स लगा: कोंस्टास ने उनके ओवर में 18 रन बनाए; बुमराह मेलबर्न में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। स्टंप्स तक टीम ने 6 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास ने 60 रन और स्टीव स्मिथ ने 68 रन बनाए।

गुरुवार को रिकॉर्ड लिस्ट में बुमराह और सैम कोंस्टास का नाम चर्चा में रहा। बुमराह को टेस्ट में 4562 बॉल बाद सिक्स लगा। कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 18 रन मारकर उनके करियर का सबसे महंगा ओवर बनाया। मेलबर्न में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं।

पढ़िए पहले दिन के टॉप रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स-

  • सैम कोंस्टास डेब्यू में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। उन्होंने 52 बॉल में अर्धशतक पूरा किया। इनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट (1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंदों पर) और एश्टन एगर (2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों) ने टेस्ट डेब्यू में फिफ्टी लगाई थी।
  • कोंस्टास ने 13.1 ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की। डेब्यू में सबसे कम ओवर में अर्धशतक के रिकॉर्ड के मामले में उन्होंने भारत के पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ दिया है। जिन्होंने 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17.4 ओवर में अर्धशतक पूरा किया था।

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह को 4562 बॉल बाद सिक्स टेस्ट में बुमराह को 3 साल और 4562 बॉल बाद सिक्स लगा। पहले दिन के सातवें ओवर में कोंस्टास ने बुमराह को रिवर्स स्कूप पर छक्का लगाया। इससे पहले कैमरून ग्रीन ने 2021 में सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह की गेंद पर छक्का लगाया था। बुमराह को टेस्ट में केवल नौ छक्के लगे हैं, जिनमें से जोस बटलर और कोंस्टास ने दो-दो छक्के लगाए हैं।

टेस्ट में बुमराह के ओवर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 11वें ओवर में सैम कोंस्टास ने 18 रन बटोरे। उन्होंने बुमराह के ओवर में 2 चौका और एक सिक्स लगाया। यह बुमराह के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा एक ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। यह ओवर बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर था।

मेलबर्न में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा विकेट मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले बुमराह और पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के 15-15 विकेट थे। गुरुवार के दिन बुमराह ने 3 विकेट लिए। अब मेलबर्न में खेले 3 मैच में बुमराह के 18 विकेट हो गए हैं।

बुमराह मेलबर्न में किसी भी एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के सरफराज नवाज पहले स्थान पर हैं, जिनके 4 मैच में 22 विकेट हैं। अगर बुमराह बची हुए दोनों इनिंग में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो ये रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जाएगा।

कोंस्टास डेब्यू करने वाले चौथे यंग ऑस्ट्रेलियन ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास सबसे कम उम्र के ओपनर बन गए हैं। उनकी उम्र 19 साल और 85 दिन है। ओवरऑल वह चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं और टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा हैं।

—————————–

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

पाकिस्तान से टेस्ट खेलने का सपना अधूरा रह गया- अश्विन:पूर्व ऑफस्पिनर बोले, एस रमेश को देखकर बचपन में बहुत इंस्पायर हुआ

भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा हो नहीं हो सका। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#टसट #म #बमरह #क #बल #बद #सकस #लग #कसटस #न #उनक #ओवर #म #रन #बनए #बमरह #मलबरन #म #सबस #जयद #वकट #वल #भरतय
[source_link