0

टेस्ला की पहली ऑटोनोमस रोबो टैक्सी रिवील: AI फीचर वाली साइबरकैब बिनी ड्राइवर के चलेगी, साइबरवैन भी पेश की

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला ने शुक्रवार को अपनी पहली रोबोटैक्सी ‘साइबरकैब’ रिवील कर दी है। अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए ‘वी-रोबोट’ इवेंट में कंपनी के CEO इलॉन मस्क एक प्रोटोटाइप रोबोट के साथ चलरकर आए और रोबोटैक्सी को पेश किया।

ऑटोनोमस (खुद से चलने वाली) ड्राइविंग से लैस साइबरकैब में कई AI फीचर दिए गए हैं। इवेंट में एलन मस्क ने बताया कि अपकमिंग ऑटोनोमस ‘साइबरकैब’ 30,000 डॉलर से कम कीमत पर अवेलेबल होगी, जिसका प्रोडक्शन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है।

यह कार कंपनी की मॉडल 3 सेडान पर बेस्ड है और इससे 12 हजार डॉलर सस्ती है। टेस्ला मॉडल 3 की वर्तमान शुरुआती कीमत 42,000 डॉलर है। ध्यान देने वाली बात ये है कि साइबरकैब की कीमत आकर्षक तो रखी गई है, लेकिन डिलीवरी शुरू करते समय कीमत बढ़ाने का कंपनी का इतिहास रहा है।

उदाहरण के लिए साइबर ट्रक की कीमत को 50,000 डॉलर कीमत के साथ पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसे 80,000 डॉलर पर बेचा गया। इस लिए देखना होगा कि कंपनी साइबरकैब की डिलीवरी के समय इसकी कीमत बढ़ाती है या नहीं।

इसके अलावा कंपनी ने एक और ऑटोनोमस व्हीकल ‘रोबोवन’ को पेश किया जो 20 लोगों को ले जाने में सक्षम है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#टसल #क #पहल #ऑटनमस #रब #टकस #रवल #फचर #वल #सइबरकब #बन #डरइवर #क #चलग #सइबरवन #भ #पश #क
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/teslas-first-autonomous-robot-taxi-revealed-133787128.html