0

टैंकर ने कार-पिकअप को टक्कर मारी, 4 की मौत: बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहा था गैस टैंकर; 2 लोग घायल – Badnawar News

पिकअप और कार में फंसे 2 लोगों को निकालकर बदनावर सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।

धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 लोग कार और पिकअप में फंसे रहे। बाद में क्रेन की मदद से दोनों को निकाला गय

.

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है।

वहीं, गाड़ियों में फंसे लोगों को निकालकर बदनावर सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का शिकार लोगों के नाम फिलहाल पता नहीं चले हैं।

हादसे की 6 तस्वीरें देखिए-

गैस टैंकर पिकअप और कार के ऊपर चढ़ गया।

कार और पिकअप में फंसे 2 लोगों को निकाल लिया गया है।

कार और पिकअप में फंसे 2 लोगों को निकाल लिया गया है।

टैंकर की टक्कर से पिकअप और कार के परखच्चे उड़ गए।

टैंकर की टक्कर से पिकअप और कार के परखच्चे उड़ गए।

टक्कर से पिकअप के दरवाजे पूरी तरह पिचक गए हैं।

टक्कर से पिकअप के दरवाजे पूरी तरह पिचक गए हैं।

गाड़ियों और उसमें फंसे लोगों को निकालने क्रेन की मदद ली गई।

गाड़ियों और उसमें फंसे लोगों को निकालने क्रेन की मदद ली गई।

पिचक चुकी नई पिकअप को क्रेन से उठाकर ले जाया गया।

पिचक चुकी नई पिकअप को क्रेन से उठाकर ले जाया गया।

पहले पिकअप फिर कार को टक्कर मारी जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर क्रमांक GJ 34 AY 8769 उज्जैन की ओर जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी।

इसके बाद उसके पीछे आ रही कार क्रमांक MP 14 CD 2552 कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। इसमें सवार दो लोगों में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे को बदनावर सिविल अस्पताल ले जाया गया।

पिकअप वाहन नया और बिना नंबर का है। वहीं, कार सवार चार लोगों में से तीन की माैके पर मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल ले जाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें-

सीधी में टैंकर-जीप की टक्कर, 9 की मौत

तूफान जीप, टैंकर से सामने से टकराई। हादसे में मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई।

तूफान जीप, टैंकर से सामने से टकराई। हादसे में मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई।

सीधी में टैंकर और जीप की टक्कर में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 12 घायलों में से 7 की हालत गंभीर है। हादसा कोतवाली थाना इलाके में हुआ। मृतकों में 5 महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों में 6 बच्चे भी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

#टकर #न #करपकअप #क #टककर #मर #क #मत #बदनवरउजजन #फरलन #पर #रनग #सइड #स #आ #रह #थ #गस #टकर #लग #घयल #Badnawar #News
#टकर #न #करपकअप #क #टककर #मर #क #मत #बदनवरउजजन #फरलन #पर #रनग #सइड #स #आ #रह #थ #गस #टकर #लग #घयल #Badnawar #News

Source link